सांसद चाहर खेल स्पर्धा की फर्राटा दौड़ में अंशुल और गविता ने मारी बाजी

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार
बाह में खेल मैदान पर खिलाड़ियों एवं क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते सांसद राजकुमार चाहर।

आगरा, 3 फरवरी।बाह में सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे चरण के खेलों का आयोजन हुआ। फतेहपुर सीकरी द्वितीय सांसद खेल प्रतियोगिता में बाह के जरार मण्डी समिति खेल मैदान में शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में अंशुल यादव और गविता ने प्रथम स्थान हासिल किया। बाह में सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर बालक वर्ग में अंशुल यादव प्रथम, आकाश द्वितीय तथा पवन यादव तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर बालक वर्ग में पवन यादव प्रथम, सत्यम सिंह द्वितीय तथा अजय तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में गविता ने प्रथम, प्राची गुप्ता ने द्वितीय तथा भावना यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर बालिका वर्ग में गविता प्रथम, काजल शर्मा द्वितीय तथा सौम्या भदौरिया तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर बालिका वर्ग में गविता ने प्रथम भावना यादव ने द्वितीय तथा सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर बालक वर्ग में सत्यम सिंह को प्रथम, राहुल को द्वितीय तथा विक्रम को तृतीय स्थान मिला। लम्बी कूद में काजल शर्मा प्रथम, भावना यादव द्वितीय तथा मधु तृतीय स्थान पर रहीं। शॉटपुट बालिका वर्ग में रूबी प्रथम, सुरभि द्वितीय तथा ईशा तृतीय स्थान पर रहीं बालक वर्ग की लम्बी कूद प्रतिस्पर्धा में संतोष प्रथम स्थान, गिरजा द्वितीय स्थान तथा सौरभ सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। शॉटपुट के बालक वर्ग में विष्णुकान्त ने प्रथम, आनन्द ने द्वितीय तथा योगेन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग कबड्डी में टीचर्स कॉलोनी विजेता रही वालीबाल में बाह विजेता तथा जरार उपविजेता रहे। रस्साकशी में वाह ब्लास्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इससे पहले प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भगवान गणेश के चित्र पर दीप प्रज्जलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन  किया। इस अवसर पर डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि आज देश मोदी जी के नेतृत्व में खेलों तथा अन्य सभी क्षेत्रों में दुनिया में धाक जमा रहा है। उन्होंने सांसद राजकुमार चाहर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सांसद चाहर क्षेत्र के विकास में काफी आगे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में भी खेल की भावना होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी -20 की अध्यक्षता कर दुनिया में भारत की धाक जमा रहे हैं। उद्घाटन के अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। उन्हें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बारे में अवगत करायें वे पूरी मदद के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह और पूर्व विधायक डा० राजेन्द्र सिंह ने भी खिलाड़ियों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर गौरी शंकर सिंह ,जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डा० हरी सिंह यादव, चौधरी कृष्णपाल सिंह, ऋषि उपाध्याय, सतेन्द्र यादव, सोनू चौधरी, उमेश सेथिया, अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट रतन सिंह भदौरिया, शकील खान, बिल्लू चौहान, उपनिदेशक युवा कल्याण आदित्य कुमार, मोहित वर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन रीनेश मित्तल ने किया। बाह में जैतपुर, बाह, पिनाहट, फतेहाबाद और शमशाबाद के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसी क्रम में 4 फरवरी को मिनी स्टेडियम अकोला में बिचपुरी, बरौली अहीर, अकोला, जगनेर, सैंया और खेरागढ़ ब्लॉक के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 और 5 फरवरी को बॉक्सिंग, ताइक्वाण्डो, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, बैडमिन्टन स्पर्धाएँ आयोजित की जायेंगी। कबड्डी, वालीबाल और एथलैटिक्स के फाइनल खेरागढ़, फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी में आयोजित होंगे। पुरस्कार वितरण और समापन की तिथि बाद में घोषित की जायेंगी।

स्टेडियम में चल रही भारोत्तलन प्रतियोगिता में 45 किलाग्राम भार वर्ग रवीना ने प्रथम, अंजली ने द्वितीय तथा तमन्ना ने तृतीय, 49 किलोग्राम भार वर्ग में अन्नू ने प्रथम स्थान, सोनाली गोस्वामी ने द्वितीय स्थान तथा तान्या राजपूत ने तृतीय, 55 किलोग्राम भार वर्ग में खुशबू वर्मा ने प्रथम, उज्जवल ने द्वितीय तथा प्रतिभा ने तृतीय स्थान, 59 किलाग्राम भार वर्ग में उन्नति राजपूत ने प्रथम कमलप्रीत ने द्वितीय तथा वंशिका शर्मा ने तृतीय, 64 किलोग्राम भार वर्ग में पल्लवी ने प्रथम, गुंजन ने द्वितीय तथा रिया ने तृतीय 76 किलोग्राम भार वर्ग में वर्षा ने प्रथम, सनेना ने द्वितीय तथा पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरदीप सिंह हीरा, सत्येन्द्रेश्वरी किरन, सौरभ गुप्ता, राकेश यादव और शंकर रहे। स्टे़डियम में हुई जी-20 भारोत्तोलन प्रतियोगिता का उद्घाटन आगरा जिला मास्टर्सहाकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोही, भारोत्तोलन संघ के संरक्षक दिगंबर सिंह  धाकरे व आरएसओ सुनील चंद जोशी ने किया।

बाह के उगनपुरा में बनेगा स्टेडियम

आगरा। बाह क्षेत्र के उगनपुरा गावं में स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। सांसद राजकुमार चाहर ने मंच से इसकी घोषणा करते हुए कहा कि स्टेडियम के लिए जमीन तलाश ली गयी है। इसका निर्माण जल्द शुरू होगा। इससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को अभ्यास करने और अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। स्टेडियम में प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी।

बनाया जायेगा शहीद स्मारक

आगरा। सांसद राजकुमार चाहर ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर घोषणा की कि बाह में शहीद स्मारक बनाया जायेगा। इस शहीद स्मारक में क्षेत्र के शहीद हुए सैनिकों की प्रतिमा तथा पट्टिका लगायी जायेंगी। उल्लेखनीय है कि बाह क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग सेना में रहकर देश की सेवा करते आ रहे हैं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक सिंह नेदी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *