आगरा ।महान संत योगीराज स्वामी पुरस्नाराम साहिब जी का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव 2 व 3 मई को होगा। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हे। पूज्य सिंधी पंचायत शाहगंज व सिंधी युवा मंच की संयुक्त बैठक साध तुलसीदास के सानिध्य में हुई ।जिसमें आगामी 2 ओर 3 मई को होने वाले मेले को सफल बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई । बड़ी संख्या में देश विदेश से स्वामी जी के अनुयाई हिस्सा लेंगे, मेले को लेकर भक्तों में बहुत उत्साह है।सोरो कटरा शाहगंज दोनो दिन सुबह से लेकर हवन ,यज्ञ ,ध्वज वंदना, भजन कीर्तन भंडारा होगा। भजन संध्या होगी ।यह जानकारी पंचायत के अध्यक्ष जय प्रकाश धर्माणी ने दी ।
बैठक में हरीश तेहलयानी,तुलजाराम, कन्हैया सोनी,ओम प्रकाश (पिल्लू भाई)नरेश लखवानी,दौलतराम सुंदर लाल,विजय भाटिया,उमेश पेरवानी विजय बाबानी,हीरालाल वाधवानी लच्छू भाई, मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी आदि मौजूद थे