पिटाई से क्षुब्ध होकर युवक ने लगाई नहर में छलांग

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कासगंज(आगरा)।   गुरुवार दोपहर एक युवक ने हजारा नहर में छलांग लगा दी। बताया गया है कि एक युवती के स्वजन ने उसके साथ मारपीट की थी। जिससे वह क्षुब्ध था। इसलिए उसने नहर में छलांग लगाई है। क्षेत्र के गांव इखौना निवासी राम सिंह का 25 वर्षीय पुत्र अनिल नहर में कूदा है। अनिल के पिता के मुताबिक क्षेत्र के ही गांव में एक युवती के स्वजन ने बेटे के साथ मारपीट की थी। जिससे वह क्षुब्ध हो गया थ। वह अपने साथी सुरेंद्र के साथ दवा लेने दोपहर को कासगंज गया था जब दवा लेकर लौट रहा था तो हजारा नहर पर उसने अपने साथी से बाइक रोकने काे कहा। जैसे ही साथी कुछ समझ पाया उसने नहर में छलांग लगा ली। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।

 

सोरों के गांव में आग लगने की घटना शरारत तो नहीं

कासगंज(आगरा)।   सोरों के गांव रायपुर में लग रही रहस्यमय आग कहीं न कहीं शरारत का परिणाम लग रही है। जिला प्रशासन ने अब गांव में गोपनीय जांच की तैयारी की है। अब नई तकनीकी के सीसीटीवी कैमरे जिनकी रिकार्डिंग सीधे इंटरनेट से जुडी रहेगी। फिलहाल जिला प्रशासन की एक टीम कैमरों को इंटरनेट से जोड़कर अपडेट कर रही है। अब पल-पल की एक्टिविटी प्रशासन की टीम के पास रहेगी। इधर एसपी ने गोपनीय निगरानी के लिए एसओजी टीम भी लगा दी है।
रायपुर निवासी भूपसिंह, कन्हैया और विजेंद्र के घरों में एक अप्रैल से रहस्यमय आग लग रही है। इस आग का कारण जानने के लिए फारेंसिक जांच कराई गई, नाइट विजन कैमरे लगाए गए। फारेंसिक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। नाइट विजन कैमरोें की चिप भी गायब है। प्रशासन का मानना है कि जान बूझकर चिप गायब की गई है और यह एक शरारत है। अब डीएम हर्षिता माथुर ने गांव में क्लाउड सिस्टम से जुड़े कैमरे लगवाने के निर्देश दिए हैं। यह सिस्टम ऐसा है जो सीधा इंटरनेट से जुडा रहेगा। गांव में कैमरे लगे रहेंगे और मानिटरिंग प्रशासनिक टीम करेगी। इधर एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने एसओजी टीम को जांच सौंपी है। निर्देश दिए है कि पता करें कि आखिर शरारत कौन कर रहा है।

गांव में कैमरे लगवाए जाने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। आग का कारण जल्द ही पता चलेगा। नाइट विजन कैमरों की चिप किसी ने गायब कर दी है। – हर्षिता माथुर, डीएम

प्रथम दृष्टया कोई शरारत कर रहा है। एसओजी टीम लगा दी गई है। यदि काेई शरारती सामने आया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। – बाेत्रे रोहन प्रमोद, एसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *