आगरा की वर्षा व विशाल ने जीते रजत पदक जबकि तृप्ति,सुखवीर,प्रदीप व सुदर्शन ने कांस्य

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा, 30 जनवरी।बरेली जिले के सेक्रेड हाईस्कूल के इण्डोर हॉल में  हुई 39वीं ऑफिसियल जूनियर बालक एवं बालिका-फाइट एवं पूमसे राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा ताइक्वान्डो के खिलाडियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर 2 रजत व 4 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीतकर आगरा एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से 28 राज्यों,7 केन्द्र शासित प्रदेश सहित सर्विसेज की टीम के 600 से अधिक खिलाड़ियों,खेल अधिकारियों व निर्णायकों ने प्रतिभाग किया।
आगरा के विजेता खिलाडी जिन्होंने उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से प्रतिभाग किया (उल्लेखनीय है कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन दिनांक 14 एवं 15 जनवरी को आगरा के होली पब्लिक स्कूल,सिकन्दरा के इण्डोर हॉल में आयोजित हुई 39वीं ऑफिसियल उत्तर प्रदेशीय राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में हुआ था।)
विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैः- रजत पदक विजेता (बालक )विशाल शर्मा फाइट,जूनियर वर्ग अण्डर (63 कि0ग्रा0 भार वर्ग) में अपने विरोधी तेलंगाना के खिलाड़ी को (2-0) से हराया। उड़ीसा के खिलाड़ी को (2-0) से हराया,दिल्ली के खिलाड़ी को सेमी फाइनल में (2-0) से हराया। फाइनल में राजस्थान के खिलाड़ी से (1-2) से हारकर सिल्वर मेडल जीता।रजत पदक विजेता (बालिका )वर्षा चौहान फाइट,जूनियर वर्ग अण्डर (48 कि0ग्रा0 भार वर्ग) में अपने विरोधी खिलाड़ी उत्तराखण्ड को (2-0) से हराया। बिहार के खिलाड़ी को (2-1) से हराया,महाराष्ट्र के खिलाड़ी को सेमी फाइनल में (2-0) से हराया। फाइनल में झारखण्ड की खिलाड़ी से (1-2) से हार कर सिल्वर मेडल जीता।

कांस्य पदक विजेता (बालक )सुखवीर सिंह फाइट, जूनियर वर्ग अण्डर (51 कि0ग्रा0 भार वर्ग) में अरूणाचल प्रदेश के खिलाड़ी को (2-0) से हराया । तेलंगाना के खिलाड़ी
को (2-0) से हराया,केरला के खिलाड़ी को (2-0) से हराया। सेमी फाइनल में सर्विसेज (आर्मी टीम) के खिलाड़ी से (1-2) से हार गए। कांस्य पदक विजेता (बालिका )तृप्ति सविता फाइट,जूनियर वर्ग अण्डर (42 कि0ग्रा0 भार वर्ग) में झारखण्ड की खिलाड़ी को (2-1) से हराया,बिहार की खिलाड़ी को (2-1) से हराया,सिक्किम की खिलाड़ी को (2-0) से हराया। सेमी फाइनल में राजस्थान की खिलाड़ी से (0-2) से हार कर कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक विजेता (बालक )प्रदीप गौर जूनियर एवं सुदर्शन देवनाथ (पूमसे टीम) ने महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, तेलंगाना, उड़ीसा,जम्मू एण्ड कश्मीर की टोमों को हराया,सेमी फाइनल में लद्वाख की टीम से पराजित होकर कांस्य पदक जीता।
टीम के साथ खिलाड़ियों का मनोबल एवं उत्साह बढ़ाने हेतु अर्न्तराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक व सचिव पंकज शर्मा,पवन कुमार यादव,करन वर्मा,आलोक, मनोज कुमार पाल व कार्तिक सिंह खेल अधिकारी के रूप में गए थे। उत्तर प्रदेश की ओर से 39वीं ऑफिसियल जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियागिता में पदक जीतकर आगरा वापस लौटने पर खिलाड़ियों का स्वामी बाग स्कूल दयालबाग के प्रांगण में ताइक्वान्डो खिलाड़ियों द्वारा विजेताओं का मुख्य अतिथि कुँवर पाल सिंह राना उप प्रबंधक स्वामी वाग हायर सेकेंड स्कूल, जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एम.सी.शर्मा,सचिव पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा व ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने स्वागत एवं सम्मान कर अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दीं। उपरोक्त सभी विजेता खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक पंकज शर्मा से स्वामी बाग हायर सेकेंड्री स्कूल के मैदान पर ताइक्वांडो प्रशिक्षण लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *