आगरा, 17 जनवरी। यहां लोहामंडी क्षेत्र की निवासी एक महिला ने पड़ोसी कासगंज जिले में तैनात एक दरोगा पर धोखाधड़ी कर शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि वह दरोगा की पत्नी है। दरोगा ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही उससे मंदिर में शादी की। पीड़िता ने विगत दिवस कासगंज जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर रोते हुए शादी के फोटो प्रमाण के तौर पर दिए। पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच सीओ सहावर शाहिदा नसरीन को सौंपी है।
महिला प्रियंका का आरोप है कि उसने वर्ष 2020 में 26 नवंबर को हिंदू रीति रिवाज से मथुरा के एक मंदिर में दरोगा विक्रम सिंह से शादी की थी। महिला का कहना है कि दरोगा विक्रम सिंह ने पहली पत्नी के साथ होने की कोई बात नहीं बताई। दरोगा ने महिला को बताया कि उसकी पहली पत्नी के कोई संतान नहीं है, जिसकी वजह से पहली पत्नी को तलाक दे दिया है।