आगरा। 24वीं यूपी इंटर डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन शिप में आज आगरा वेटरन एवम हाथरस वेटरन के बीच तीसरा लीग मैच राधाभल्लभ क्रिकेट एकेडमी आगरा के मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर हाथरस ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बैटिंग करते हुए आगरा की टीम ने 191 रन बनाए। जिसमें जावेद ने 40 रन , शैलेश जॉन ने 34, अमित शर्मा 18, जय वीर ने 17,गिरजेश तिवारी ने नॉटआउट 14 रनों का योगदान दिया।192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हाथरस की पूरी टीम 9विकेट खोकर 132रन ही बना पाई। आगरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए जावेद ने 6 विकेट लिए । गिरजेश तिवारी, सुमित त्रेहान, जय ने एक- एक विकेट लिया। जावेद ने मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार जीता। मुख्य अतिथि राजेश मिश्रा और विशिष्ट अतिथि अमृत मखीजा मंडल मीडिया प्रभारी बीजेपी ने पुरस्कार वितरण किया।