आगरा, 31 जनवरी। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार विगत 27 से 29 जनवरी तक लखनऊ के के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में संम्पन हुई चतुर्थ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई स्मारक राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 05 स्वर्ण पदक, 05 रजत पदक व 05 कांस्य पदकों पर कब्जा कर आगरा को द्वितीय स्थान दिलाया । उक्त प्रतियोगिता के समस्त स्वर्ण पदक धारक सभी सब जूनियर वर्ग के बालक एवम बालिका आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे तो वही समस्त स्वर्ण तथा रजत पदक प्राप्त कर्ता सभी कैडेट, जूनियर एवम सीनियर वर्ग की सिर्फ बालिकाओ को आगामी जोनल खेलो इंडिया वोमेन्स ताइक्वांडो लीग में प्रतिभाग करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है ।
सचिव ने यह भी जानकारी दी कि उक्त प्रतियोगिता की कैडेट, जूनियर, एवम सीनियर बालिका वर्ग की पदक विजेता बालिका खिलाड़ी आगामी जोनल खेलो इंडिया वोमेन्स ताइक्वांडो लीग में प्रतिभाग कर आगरा जिले का परचम लहराएंगी । उन्होंने यह भी जानकारी दी कि खेलो इंडिया खेल में पहली बार ताइक्वांडो खेल को शामिल किया जा रहा है । जिसमे बालिकाओ की कैडेट, जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओ को सम्पन्न करा जाएगा । उक्त प्रतियोगिता के समस्त स्वर्ण एंव रजत पदक विजेताओं को इसमें प्रतिभाग करने का अवसर भी मिलेगा ।
जिसमे आगामी जोनल खेलो इंडिया वोमेन्स ताइक्वांडो लीग चयनित आगरा जिले की 08 बालिका खिलाड़ी निम्न है –
1. अंजू कुमारी (सीनियर अंडर-62 कि. ग्रा भार वर्ग)
2. बलवंत साहनी (सीनियर ओवर 73 कि. ग्रा भार वर्ग)
3. प्रिया सिंह (सीनियर अंडर-49 कि. ग्रा भार वर्ग)
4. सृष्टि सिंह (जूनियर अंडर-42 कि. ग्रा भार वर्ग)
5. नेहा यादव (जूनियर अंडर-63 कि. ग्रा भार वर्ग)
6. दुर्गेश शर्मा (सीनियर अंडर-73 कि. ग्रा भार वर्ग)
7. शिवानी दीक्षित (सीनियर अंडर-52 कि. ग्रा भार वर्ग)
8. आरती शर्मा (सीनियर 73 कि. ग्रा भार वर्ग)
उक्त चतुर्थ स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी रहे :
स्वर्ण पदक विजेता रहे –
स्वर्ण पदक विजेता*
1. अंजू कुमारी (सीनियर अंडर-62 कि. ग्रा भार वर्ग)
2. बलवंत साहनी (सीनियर ओवर 73 कि. ग्रा भार वर्ग)
3. प्रिया सिंह (सीनियर अंडर-49 कि. ग्रा भार वर्ग)
4. सृष्टि सिंह (जूनियर अंडर-42 कि. ग्रा भार वर्ग)
5. नेहा यादव (जूनियर अंडर-63 कि. ग्रा भार वर्ग)
रजत पदक विजेता :-
1. दुर्गेश शर्मा (सीनियर अंडर-73 कि. ग्रा भार वर्ग)
2. शिवानी दीक्षित (सीनियर अंडर-52 कि. ग्रा भार वर्ग)
3. आरती शर्मा (सीनियर 73 कि. ग्रा भार वर्ग)
4. दिव्या कोयल (सब जूनियर अंडर-26 कि. ग्रा भार वर्ग)
5. दिव्यांश कुशवाहा (सब जूनियर लड़के अंडर-50 कि. ग्रा भार वर्ग)
कांस्य पदक विजेता
1. पूर्ति भदौरिया (सीनियर अंडर-55 कि. ग्रा भार वर्ग)
2. महक पांडे ( जूनियर अंडर-52 कि. ग्रा भार वर्ग)
3. रिद्धिमा सिंह (कैडेट अंडर-55 कि. ग्रा भार वर्ग)
4. रुद्र पाराशर (सब जूनियर अंडर-32 कि. ग्रा भार वर्ग)
बालक वर्ग के पूमसे में कांस्य पदक रहा :-
1. मयंक कुमार (एकल वर्ग)
उक्त समस्त पदक प्राप्त कर्ताओ को सदर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चंद्र जोशी द्वारा पदक पहनाकर सम्मानित किया । आगरा टीम कोच मनोज सिंह और टीम मैनेजर संदीप बघेल थे । जिला ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष विनोद बंसल ने समस्त पदक प्राप्त कर्ता को शुभ आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ, आगरा के अध्यक्ष हरि सिंह, व सह सचिव रीनेश मित्तल, श्रीमती सुमन सिंह (तलवार बाजी राष्ट्रीय प्रशिक्षक) व प्रो. मीनाक्षी घिल्डियाल (सेवा निवृत्त एवम आगरा की प्रथम अन्तर राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी) उपस्थित रहे ।