Agra News: मेट्रो प्रशासन की लापरवाही पर बिगड़े योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मोती कटरा के क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को दें जल्दी मुआवजा

स्थानीय समाचार





आगरा: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने शनिवार को इस बात पर नाराजगी जताई कि मेट्रो प्रशासन की लापरवाही की वजह से मोती कटरा क्षेत्र के कई मकान गिरने की स्थिति में हैं, लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है और मेट्रो निर्माण में जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक पीड़ितों परिवार से मुलाकात तक नहीं की है।

उपाध्याय शनिवार को सर्किट हाउस में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं मेट्रो अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे मेट्रो निर्माण की वजह से शहर के कई इलाकों में जर्जर और पुराने मकानों में दरारें आ रहीं हैं। मोती कटरा में कई मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है।

योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि वह खुद भी क्षेत्र में भ्रमण कर मकानों की स्थिति और नुकसान के बारे में जानकारी ले चुके हैं।

कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी से पीड़ित परिवारों की हुई क्षति का आकलन कराने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जन सामान्य का नुकसान विकास कार्य की वजह से नहीं होने दिया जाएगा। मेट्रो निर्माण की वजह से मोती कटरा क्षेत्र में सीवर समस्या भी उत्पन्न हुई है जिसका नगर निगम से मिलकर समाधान कराया जाए। जिन मकानों में नुकसान हुआ है इसकी क्षतिपूर्ति मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों द्वारा की जाए।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो निर्माण की वजह से घरों में आई दरार और मकान के क्षतिग्रस्त होने का नुकसान लोक निर्माण विभाग एवं अन्य किसी सरकारी निर्माण दाई संस्था की तकनीकी टीम से कराया जाए। क्षतिपूर्ति आकलन के बाद पीड़ित गृह स्वामियों को मेट्रो कॉरपोरेशन की ओर से मुआवजा और राहत प्रदान की जाए। ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए मकान स्वामियों के रहने की व्यवस्था भी मेट्रो कॉरपोरेशन की ओर से कराई जाए।

इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा मेट्रो के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष मिश्रा, मेट्रो के पीडी अरविंद राय, पार्षद मुन्ना सिंह प्रजापति, सुनील करमचंदानी रितेश शुक्ला, संतोष चाहर मौजूद रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *