Agra News: स्मार्ट इन्वेस्टिंग की सीख से सशक्त हुईं महिलाएं, ओबेरॉय अमर विलास में हुआ विशेष निवेश सत्र

Press Release

आगरा। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूती देने की दिशा में विभव कैपिटल और स्पाइसी शुगर क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक ज्ञानवर्धक एवं प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया। “इनसाइट्स दैट शेप स्मार्टर इंवेस्टिंग” शीर्षक से आयोजित यह विशेष कार्यक्रम होटल ओबेरॉय अमर विलास में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को निवेश से जुड़ी जटिलताओं को सरल, व्यवहारिक और प्रभावी तरीके से समझाकर उन्हें वित्तीय रूप से जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना रहा।

मुख्य वक्ता राधिका गुप्ता ने दिए स्मार्ट निवेश के मंत्र

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राधिका गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, एडलवाइस म्यूचुअल फंड रहीं। उनका स्वागत विभव परिवार की वरिष्ठ सदस्य शारदा खंडेलवाल एवं स्पाइसी शुगर क्लब की संस्थापिका पूनम सचदेवा ने किया।

अपने संबोधन में राधिका गुप्ता ने दीर्घकालिक वित्तीय योजना, जोखिम प्रबंधन, बदलते निवेश रुझान और स्मार्ट निवेश के व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने महिलाओं को नियमित निवेश, धैर्य और अनुशासन के महत्व को समझाते हुए कहा कि सही जानकारी और स्पष्ट लक्ष्य ही आर्थिक स्वतंत्रता की कुंजी हैं। उनके विचारों से उपस्थित महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ वित्तीय निर्णय लेने की प्रेरणा मिली।

संवाद और सशक्तिकरण का प्रभावी मंच

कार्यक्रम का संचालन विभव कैपिटल की स्वामिनी ईशा गुप्ता ने किया, जबकि माडरेटर की भूमिका स्पाइसी शुगर क्लब की संस्थापिका पूनम सचदेवा ने निभाई। पूनम सचदेवा ने कहा कि इस तरह के संवादात्मक सत्र महिलाओं को समय पर सही निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं और वित्तीय मामलों में उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।

इस अवसर पर शलभ गुप्ता ने अतिथियों, वक्ताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

शहर की कई प्रतिष्ठित महिलाएं रहीं मौजूद

कार्यक्रम में आगरा की प्रीली जैन, रंजना बंसल, माला खेड़ा, संगीता ढल, गुरप्रीत कोहली, सीमा सिंघल, चांदनी ग्रोवर, पावनी सचदेवा सहित स्पाइसी शुगर क्लब की सभी सदस्याएं और विभव परिवार की महिला सदस्याओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। प्रश्नोत्तर और परस्पर संवाद सत्र ने कार्यक्रम को और भी सार्थक व प्रभावशाली बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *