आगरा। शेयर मार्केट में आईपीओ (IPO) के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित की सतर्कता और साहस से तीनों आरोपी पकड़े गए, जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना सिकंदरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मथुरा के चन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर 2025 को उनके परिचित हसन अब्बास ने फोन कर शेयर मार्केट में आईपीओ के जरिए निवेश कराने पर भारी मुनाफे का लालच दिया। इसी बहाने हसन ने उन्हें आगरा के सिकंदरा चौराहे के पास बुलाया।
आरोप है कि पीड़ित आरोपियों की बातों में आ गया और अपने घर से 7 लाख रुपये नकद लेकर तय स्थान पर पहुंचा। वहां ओवरब्रिज के आगे बोदला रोड पर उसकी मुलाकात हसन अब्बास, जगवीर और शीलेष से हुई। तीनों ने निवेश कराने के नाम पर पूरी रकम अपने कब्जे में ले ली और मौके से निकल गए।
कुछ ही देर बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। उसने तुरंत अपने परिचितों को बुलाया और आरोपियों की तलाश शुरू की। दोपहर करीब चार बजे प्राची टावर चौकी क्षेत्र के बाबूजी चौराहे पर तीनों आरोपी नजर आए। पीड़ित और उसके साथियों ने राहगीरों की मदद से तीनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली। इस दौरान जगवीर सिंह के पास से 50 हजार रुपये नकद, शीलेष कुमार के पास से 50 हजार रुपये नकद और हसन अब्बास के पास से 23 हजार रुपये नकद बरामद हुए। इसके अलावा शीलेष कुमार के पास से बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में 5.40 लाख रुपये जमा करने की रसीद भी मिली, जिसे ठगी की रकम से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस तीनों आरोपियों को बरामद नकदी और दस्तावेजों सहित थाना सिकंदरा ले आई। पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस गिरोह ने अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की ठगी तो नहीं की है।
