Agra News: वरुणावतार भगवान झूलेलाल की जयंती पर निकाली गईं भव्य शोभायात्रा, गूंजे जयकारे, ढोल नगाड़ों पर झूमे भक्तजन

स्थानीय समाचार

आगरा। शहर में एक ओर जहां नव संवत्सर और चैत्र नवरात्र की धूम रही, वहीं आज जगह-जगह से वरुणावतार भगवान झूलेलाल की शोभायात्राएं निकाली गईं।

जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति जयपुर हाउस द्वारा भगवान झूलेलाल की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महाकाल की झांकी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। फूलों की होली खेलते राधा-कृष्ण की सजीव झांकियों ने मन मोह लिया। बजरंग बली के साथ श्रीहरि के भजनों पर श्रद्धालु भी खूब झूमें। आतिशबाजी भी की गई।

घोड़ों की अगुवाई में बैंडबाजों संग भगवान झूलेलाल की झांकी के समक्ष शोभायात्रा का शुभारम्भ समिति के संरक्षक शोभाराम पुरसनानी, रमेश बालानी, अध्यक्ष सुरेश सीतलानी, महामंत्री नरेन्द्र पुरसनानी, कोषाध्यक्ष ठाकुरदास आवतानी ने बहराणा साहब की ज्योति प्रज्ज्वलित कर और भगवान झूलेलाल की आरती कर किया। मार्ग में कई जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी रवि गिडवानी ने बताया कि मंदिर परिसर में दोपहर से ही भंडारा व कीर्तन के साथ भक्तिभाव में हर श्रद्धालु डूबा हुआ है। मंदिर परिसर को विदेशी फूलों व रोशनी से सजाया गया है। मंदिर में भी आकर्षक झांकियां देवलोक का एहसास करा रही हैं। मंदिर में मातारानी, शिव परिवार व भगवान झूलेलाल को छप्पन भोग लगाए गए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जयरामदास होतचंदानी, हारीलाल त्रिलोकानी, लक्ष्मणदास भावनानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, टीकमदास धनवानी, कन्हैयालाल चंदानी, जितेन्द्र तुलसानी, प्रकाश थावानी, भरत होतचंदानी, विपिन करीरा, अजय करीरा महोनहर मतलानी, धरमराज आसनानी आदि मौजूद रहे।

रुई की मंडी से निकली शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां

आगरा। सिंधी युवा मंच और पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज द्वारा शहनाई, ढोल नगाड़ों पर झूमते गाते हुए भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल के डोले के उपरान्त विध्नविनाशक गणपति की झांकी के अलावा स्वामी लीला शाह, नौ देवियों वाहन सेना संग बजरंग बली की झांकियां थीं। शोभायात्रा का शुभारम्भ हरगुनदास स्कूल पर सोमनाथ धाम के योगी जहाजनाथ, मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने वरुणावतार भगवान झूलेलाल की आरती कर किया। रुई की मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर से पावन ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। इस अवसर पर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, महामंत्री हेमन्त भोजवानी, पं. भूपेन्द्र शर्मा, पार्षद राधारानी मानवानी भी मौजूद थीं।

शोभायात्रा रुई की मंडी से प्रारम्भ होकर शाहगंज बाजार, संगीता रोड भोगीपुरा, जोगीपाड़ा होते हुए रुई की मंडी चौराहे पर सम्पन्न हुई। अंत में बस द्वारा सिंधुनगरी बल्केश्वर घाट जाकर सभी श्रद्धालुओं ने पावन ज्योत को विसर्जित किया। शोभायात्रा में अध्यक्षद्वय नरेश लखवानी व जयप्रकाश धर्मानी, चिम्मन पेरवानी, विजय भाटिया, कहैन्या सोनी, उमेश पेरवानी, भोजराज लालवानी, तुलजाराम पुरसानी, सुनील कर्मचन्दानी व अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *