Agra News: ट्रक ने बाइक को रौंदा, महिला समेत दो की मौत, ग़ुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम

स्थानीय समाचार





आगरा। थाना अछनेरा क्षेत्र में रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। अकोला ब्लॉक का रहने वाला युवक अपनी बाइक पर महिला को बैठाकर मथुरा जा रहा था। मंगूरा कट के पास तेज़ रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे। उसी वक्त ट्रक महिला को कुचलता हुआ फरार हो गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, जिसे देख आसपास मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन पुलिस के अनुसार दोनों स्थानीय निवासी हैं और रिश्तेदारी में आपस में जुड़े हो सकते हैं।

हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ट्रक चालक की गिरफ्तारी व सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया। जाम के कारण आगरा-मथुरा मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

सूचना पर पहुंची अछनेरा पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मातम और आक्रोश के बीच स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेतक और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *