Agra News: सिकंदरा में चोरी की वारदात का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 75 हजार रुपये नकद और ऑटो बरामद

Crime

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ₹75,000 नकद, एक ऑटो और चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

थाना सिकंदरा पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने महर्षिपुरम ककरैठा स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर ₹1.60 लाख नकद चोरी की थी। घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरुण वर्मा, गिरधारी वर्मा और सूरज के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद उन्होंने रकम आपस में बांट ली थी और कुछ हिस्सा खर्च कर दिया था। चोरी के दौरान आने-जाने के लिए उन्होंने ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल किया था।

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह कुल चार सदस्यों का है, जिनमें से एक आरोपी रोहित अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। बरामद औज़ारों में प्लास, पेचकस, रिंच और अन्य उपकरण शामिल हैं, जिनसे ताले तोड़े गए थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है और गिरोह के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *