Agra News: डीएम से अभद्रता और हाथापाई के आरोपी बीडीओ को शासन ने किया कार्यमुक्त

स्थानीय समाचार

आगरा: जिलाधिकारी से विवाद को लेकर चर्चा में आए बरौली अहीर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ ) अनिरुद्ध सिंह चौहान को कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन पर डीएम के साथ अभद्रता और हमला करने का आरोप है। यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की गई।

इस मामले में डीएम ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी। शनिवार को शासन के निर्देश पर सीडीओ प्रतिभा सिंह ने आरोपी बीडीओ अनिरुद्ध सिंह को कार्यमुक्त कर दिया। उनके स्थान पर अब संयुक्त खंड विकास अधिकारी बरौली अहीर देवेंद्र सिंह को चार्ज दिया गया है। आरोपी बीडीओ अनिरुद्ध सिंह को ग्राम में विकास आयुक्त कार्यालय भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने अपने कैंप कार्यालय पर विकास कार्य की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। इसमें सीडीओ प्रतिभा सिंह व सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान डीएम ने विकास खंड क्षेत्र बरौली अहीर में क्षेत्रीय जनता की समस्या और विकास कार्यों की धीमी गति पर खंड विकास अधिकारी ( बीडीओ) अनिरुद्ध सिंह चौहान से स्पष्टीकरण मांगा था। आरोप है कि बीडीओ अनिरुद्ध अचानक आक्रामक हो गए। उत्तेजित होकर जिलाधिकारी से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।

बैठक में उन्होंने डीएम को गाली देना शुरू कर दिया और देख लेने की धमकी दी। उन्होंने डीएम पर हमले का प्रयास किया। बैठक में मौजूद लोग इस हरकत से सकते में आ गए। इस मामले में सहायक विकास अधिकारी खंदौली पंकज कुमार की ओर से थाना रकाबगंज में आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत किए गए व्यवहार को लेकर तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *