Agra News: ट्यूशन से नहीं लौटा बालक और घर के बाहर पड़ा हुआ था उसका बैग देखकर परिजनों के उड़ गए होश, सच्चाई जान कर उड़े पुलिस और परिजनों के होश

स्थानीय समाचार

आगरा: एक कारोबारी बेटा ट्यूशन गया हुआ था। 2 घंटे बाद भी ट्यूशन से वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। बेटे की तलाश के लिए घर से बाहर निकले तो बेटे का स्कूल बैग पास में पड़ा हुआ मिला। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस भी बालक को ढूंढने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ही घंटे में पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद कर लिया। जब बालक से पूछताछ की गई तो उसने अपहरण की कहानी बता दी इस पर पुलिस को भरोसा नहीं हुआ पुलिस ने बच्चों से आराम से पूछताछ की तो बालक टूट गया और फिर उसने जो बताया उसे सुनकर हर कोई अचंभित रह गया। पढ़ाई के दबाव और स्वजन के बड़े सपने के नीचे बालक के दबे होने की कहानी सामने आई। इसके बाद स्वजन भी अचंभित थे।

घर के बाहर पड़ा हुआ था स्कूल बैग:-

मामला रकाबगंज क्षेत्र का है। यहां के एक कारोबारी का पुत्र शहर के एक प्रमुख पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। शनिवार शाम छह बजे वह घर से सौ मीटर दूर ही ट्यूशन पढ़ने गया था। आठ बजे तक उसे ट्यूशन से घर लौटना था। मगर, वह नहीं लौटा। जिस पर उसकी तलाश शुरू कर दी गई रिश्तेदारी में भी फोन करना शुरू कर दिए गए लेकिन बालक की कोई खैर खबर नहीं लगी जिसके बाद परिजन घर से बाहर निकले तो घर के पास ही उसका बैग पड़ा देखकर स्वजन के होश उड़ गए।

पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल, खंगाले सीसीटीवी कैमरे:-

उन्होंने रात 8.15 बजे रकाबगंज थाने में जाकर पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस घर और ट्यूटर के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गई। स्वजन भी उसके दोस्तों और रिश्तेदारियों में पता करते रहे। आसपास के क्षेत्र में भी उसकी तलाश की गई, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं हुई।

मंदिर में पहुंचा बालक:-

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि छात्र सदर स्थित बालाजी मंदिर में रात 8.45 बजे पहुंच गया। वहां पुजारी उसे पहचानते थे। अकेला देखकर वे चौंक गए। छात्र ने मंदिर में पूजा की। इसी बीच पुजारी ने स्वजन को उसके मंदिर में आने की जानकारी फोन करके दे दी।

स्वजन को बताई अपहरण की घटना:-

स्वजन और पुलिस वहां पहुंचे तो छात्र ने बताया कि बाइक सवार दो यवक उसके घर के रास्ते से उठाकर ले गए। इसके बाद मंदिर के पास ही उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उसके द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि के लिए बताए गए स्थान के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। मगर, वहां छात्र अकेला जाता हुआ दिखा।

अकेले पूछताछ की तो सच आया सामने:-

पुलिस ने छात्र से अकेले में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके स्वजन उसे डॉक्टर बनाने का सपना देख रहे हैं। पढ़ाई के दबाव में आकर वह परेशान था। इसलिए वह अकेला चला गया। बाद में डांट के डर से उसने अपहरण की कहानी बना दी। मंदिर से स्वजन छात्र को घर ले गए।

रिपोर्टर-सतेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *