आगरा। समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री और वर्तमान भाजपा नेता नितिन गुप्ता के अपार्टमेंट में सोमवार शाम उनके चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पुरानी विजय नगर कॉलोनी में हड़कंप मच गया। विजय क्लब के पास स्थित अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल पर 38 वर्षीय परवेज का शव मिलने के बाद इलाके में तरह–तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। परवेज लंबे समय से नितिन गुप्ता की कार चलाने का काम करता था।
सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक तौर पर यह कहा जा रहा है कि लेंटर गिरने से परवेज की मौत हुई है, लेकिन मृतक के परिजनों ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया। परिजनों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग मिटा दी गई और कई अहम साक्ष्य भी हटाए गए। परिवार ने नितिन गुप्ता पर सीधे तौर पर साक्ष्य नष्ट करने और मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए थाने पर जोरदार हंगामा किया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारण और आगे की कार्रवाई स्पष्ट होगी।
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोग मौत को संदिग्ध मानते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने नितिन गुप्ता को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया हुआ है। मामले को लेकर सभी की निगाहें अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी हैं।
