आगरा, 5 जनवरी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जनपद आगरा में पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशनर्स वेबसाइट पर आधार व मोबाइल नम्बर अपडेट कराये जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र में निराश्रित (विधवा) महिला पेंशनर्स को अवगत कराया है कि जिन लाभार्थियों को वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 की द्वितीय किश्त प्राप्त नही हुई है, वह अपना मोबाइल नम्बर एवं आधार कार्ड किसी भी जनसेवा केन्द्र से लिंक करा लें अथवा जिला प्रोबेशन अधिकारी, कलेक्ट्रेट आगरा में उपस्थित होकर अपने पेंशन सम्बन्धित बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर आधार प्रमाणीकरण कार्य करा सकते है। आधार नम्बर लिंक न कराने की दशा में पेंशन प्राप्त नही हो सकेगी।