Agra News: एसटीएफ ने हथियारों के लाइसेंस बनवाने में जालसाजी का किया खुलासा, रिटायर बाबू समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

State's





आगरा: एक सनसनीखेज मामले में स्पेशल टास्क फोर्स में एसटीएफ ने हथियारों के लाइसेंस बनवाने में जालसाजी का खुलासा करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के एक सेवानिवृत बाबू समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थाना नाई की मंडी में धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान सुरक्षा की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में इस्तेमाल करना), 3/25 और 30 जैसी गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सात नामजदों में मोहम्मद जैद खान, मोहम्मद अरशद खान, राकेश कुमार बघेल, भूपेंद्र, शिव कुमार सारस्वत, शोभित चतुर्वेदी और संजय कुमार (सेवानिवृत्त एएलसी प्रथम) शामिल हैं।

प्राथमिकी में कहा गया है कि नामजद आरोपियों ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने और हथियारों का क्रय-विक्रय करने में गलत जानकारियां दीं और कुछ विवरणों को छुपाए रखा।

एसटीएफ की लंबी जांच के बाद यह मुकदमा दर्ज किया जाना मामले की गंभीरता को दर्शाता है। मुकदमे में नामजद किए गए व्यक्तियों की संख्या और उन पर लगाई गई धाराएं इंगित करती हैं कि यह धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़ा बड़ा मामला हो सकता है। पुलिस और एसटीएफ की जांच जारी है। इसमें और खुलासे होने की संभावना है।

नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी की प्रतिलिपि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और चर्चा का विषय बन गई। लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *