Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुई जटिल एसएमए बायपास सर्जरी, मरीज को मिला नया जीवन

स्थानीय समाचार

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए सुपीरियर मेजेंटेरिक आर्टरी (एसएमए) बायपास सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह पहली बार है जब आगरा में इतनी जटिल सर्जरी की गई और पूरी तरह सफल रही। इस ऑपरेशन ने आर्थिक रूप से टूट चुके एक मरीज को न केवल जीवनदायिनी राहत दी, बल्कि मेडिकल कॉलेज की क्षमताओं को भी नए स्तर पर पहुंचाया है।

55 वर्षीय सोहन सिंह, जो रामबाग क्षेत्र में चाय की दुकान चलाते थे, पिछले पांच वर्षों से असहनीय पेट दर्द से जूझ रहे थे। खाना खाते ही पेट में तेज़ दर्द शुरू हो जाता था, जिसके कारण उन्होंने भोजन करना तक लगभग छोड़ दिया था। लगातार इलाज और जांचों के बावजूद कोई राहत नहीं मिली। इलाज में उनकी ज़िंदगी की सारी जमा-पूंजी खत्म हो गई। यहां तक कि खेती की ज़मीन भी बेचनी पड़ी। उनका वजन 80 किलो से घटकर 44 किलो रह गया और अब तक लगभग 32 लाख रुपये खर्च हो चुके थे।

आखिरकार पेट की सीटी एंजियोग्राफी से पता चला कि उनकी आंतों में खून ले जाने वाली मुख्य नस सुपीरियर मेजेंटेरिक आर्टरी में 90% ब्लॉकेज है। यह स्थिति केवल एसएमए बायपास सर्जरी से ही ठीक की जा सकती थी। दिल्ली एम्स रेफर किए जाने के बावजूद महीनों इंतजार के बाद ऑपरेशन नहीं हो सका।

थक-हारकर सोहन सिंह ने वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. ए.के. गुप्ता से संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें सीटीवीएस सर्जन डॉ. सुशील सिंघल के पास भेजा। डॉ. सिंघल ने पूरी टीम के साथ मिलकर इस सर्जरी की योजना बनाई। ऑपरेशन के दौरान एक नई नस की सहायता से ब्लॉक हो चुकी नस को बायपास किया गया, जिससे आंतों में रक्त प्रवाह पुनः शुरू हो सका।

अब मरीज न केवल सामान्य रूप से खा-पी रहा है, बल्कि पूरी तरह स्वस्थ है और जीवन में एक बार फिर नई ऊर्जा महसूस कर रहा है।

सर्जरी को सफल बनाने वाली प्रमुख टीम

-सीटीवीएस सर्जन: डॉ. सुशील सिंघल, डॉ. विजय साहनी, डॉ. सिमटे, डॉ. ईशान, डॉ. शुभांशु अग्रवाल।

-सीटीवीएस स्टाफ: सचिन, मोनू।

-एनेस्थीसिया टीम: डॉ. अपूर्व मित्तल, डॉ. नरेंद्र, डॉ. सृष्टि, डॉ. सर्वेश, डॉ. आकांक्षा, डॉ. उमेश।

-सर्जरी विभागाध्यक्ष: डॉ. प्रशांत लवानिया।

-विशेष सहयोग: डॉ. ए.के. गुप्ता (वरिष्ठ फिजिशियन)।

बड़े संस्थानों जैसी सर्जरी-प्रिंसिपल

एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने इस सफलता पर कहा, अब एसएन मेडिकल कॉलेज में सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा देश के बड़े संस्थानों जैसी जटिल सर्जरी भी की जा रही हैं। यह न केवल हमारे संस्थान की क्षमता को दर्शाता है, बल्कि आम जनमानस को बड़ी राहत भी प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *