आगरा। सेवा, संवेदना और समर्पण का अद्भुत संगम देखने को मिला जब श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार, आगरा ने अपने सेवा के छठे वर्ष में प्रवेश करते हुए 300 से अधिक शारीरिक और मानसिक रूप से विशेष बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा और नई उम्मीद दी। रे-ऑफ होम्योपैथिक वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आयोजित इस त्रैमासिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का विस्तृत परीक्षण कर दवाएं वितरित कीं और परिवारों को सहयोग का संबल प्रदान किया।
यह शिविर बल्केश्वर स्थित श्री गणेश राम नागर सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर में हुआ। इस अभियान का उद्देश्य समाज के विशेष बच्चों को नि:शुल्क इलाज, परामर्श और देखभाल उपलब्ध कराना है। शिविर में मानसिक पक्षाघात, शारीरिक पक्षाघात, अनुवांशिक रोग, भेंगापन, अविकसित बच्चे, डीएमडी, उदंड व्यवहार, अंधापन और बहरापन जैसी समस्याओं से जूझ रहे 300 से अधिक बच्चों की जांच की गई।
डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का फिजिकल चेकअप, विकास परीक्षण और निःशुल्क तीन माह की दवाइयों का वितरण किया। साथ ही, अभिभावकों को यह भी बताया गया कि बच्चों की देखभाल में नियमित थैरेपी, संतुलित आहार और समय पर दवा का कितना महत्व है।
संस्था के सदस्यों अजय गोयल, श्याम सुंदर माहेश्वरी और पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में डॉ. शिव शंकर मितवार, डॉ. नितिन वर्मा, डॉ. अंकित त्यागी, डॉ. ललित गोला, डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. निशांत, डॉ. दिशा और डॉ. रेशमा सहित 30 सदस्यीय चिकित्सा टीम ने सेवा दी।
अगला निःशुल्क चिकित्सा शिविर 11 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मनोज कुमार गर्ग, नीरज कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल, कविता अग्रवाल, उर्मिला माहेश्वरी सहित समाजसेवी उपस्थित रहे।