Agra News: कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित, बारिश की संभावना

State's





आगरा। आगरा और आसपास के इलाकों में बुधवार की सुबह से छाये घने कोहरे की वजह से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। यातायात बहुत धीमी गति से चल रहा है। ट्रेनें घंटों की देरी से आगरा के स्टेशनों पर पहुंच रही हैं। आज और कल बारिश की संभावना है। बारिश होने पर ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है। मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होने लगती थी, लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा। पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी का असर मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड के रूप में सामने आ रहा है।

पिछले दो सप्ताह से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव आ रहा है। पिछले दिनों बारिश के बाद कई दिनों तक घने कोहरे का प्रकोप रहा था। इसके बाद दो-तीन दिन मौसम साफ रहा था। बुधवार की सुबह लोकर सोकर उठे तो घने कोहरे की चादर देखकर सिहर उठे। मंगलवार-बुधवार की रात 11 बजे कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया था।

कोहरे की वजह से आगरा-नोएडा और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, आगरा-दिल्ली हाईवे, आगरा-कानपुर हाईवे, आगरा-जयपुर हाईवे तथा आगरा-ग्वालियर हाईवे तथा स्टेट हाईवे पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। कोहरे का सबसे बुरा असर रेलगाड़ियों पर पड़ रहा है। विभिन्न रेलमार्गों से आगरा पहुंचने वाली ट्रेनें दस से 12 घंटे देरी से पहुंच रही हैं। ट्रेनों के इंतजार में स्टेशनों पर यात्रियों का इंतजार बहुत कष्टकारी साबित हो रहा है।

इस बीच जिले में सभी स्कूल आज से खुल गए हैं। कड़ाके की ठंड को देखते हुए माना जा रहा था कि प्रशासन कुछ दिन और स्कूलों की छुट्टी बढ़ा सकता है, लेकिन ऐसा न होने पर बेसिक, माध्यमिक और अन्य सभी बोर्डों से संबद्ध स्कूल खुल गए हैं। घने कोहरे में बच्चों को स्कूल जाते देखा गया।

कड़ाके की ठंड का असर बाजारों में भी दिख रहा है। सामान्य दिनों के मुकाबले बहुत कम लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं। इसी प्रकार सरकारी दफ्तरों में भी फरियादियों की संख्या कम देखने को मिल रही है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *