Agra News: गुम हुए दो सौ मोबाइल फोन ढूंढ कर पुलिस ने किए वापस तो लोगों के खिल उठे चेहरे

स्थानीय समाचार

आगरा: कमिश्नरेट पुलिस की सर्विलांस सेल ने तीन महीने में गुम हुए दो सौ मोबाइल फोन ढूंढ निकाले। इनकी कीमत करीब चालीस लाख रुपये बताई गई है। ये मोबाइल फोन उनके मालिकों को दिए गए तो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मोबाइल गुम होने पर यूपीकॉप एप, थाना स्तर और सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज की जाती है। शिकायतकर्ता को मोबाइल फोन नंबर, आईएमईआई नंबर लिखना होता है। सर्विलांस सेल तलाश करती है। पिछले तीन महीने में गुम हुए तकरीबन 200 मोबाइल फोनों की तलाश में टीमें लगी थीं। बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए गए।

पुलिस ने बताया कि मारुति प्रवासन, शमसाबाद रोड निवासी विकास चतुर्वेदी ने बताया कि पिछली एक दिसंबर को घर से शांति मांगलिक अस्पताल गए थे। टीडीआई मॉल के पास बस में मोबाइल फोन गुम हो गया। उम्मीद छोड़ चुके थे। पुलिस ने मोबाइल फोन दिया तो खुशी मिली।

धनौली की छात्रा का मोबाइल फोन विगत दिसंबर माह में गुम हुआ था। पिछले दिनों मोबाइल फोन की लोकेशन मिली। पता चला कि उसे नोएडा में युवक चला रहा था। उसने बताया कि ओएलएक्स पर मोबाइल फोन का विज्ञापन देखा था। मोबाइल बाजार में 22 हजार का था, विक्रेता 10 हजार में दे रहा था। इसलिए वह तैयार हो गया। आगरा में एक युवक आया। उससे रुपये लेने के बाद मोबाइल फोन देकर चला गया।

बाह निवासी केशव प्रसाद ने बताया कि विगत जनवरी में वाटरवर्क्स से बिजलीघर जाते समय मोबाइल फोन गिर गया था। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। उन्हें मोबाइल फोन मिलने की उम्मीद नहीं थी। मगर, पुलिस ने दिया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *