Agra News: योगिनी एकादशी पर देर रात तक उमड़ा खाटू नरेश के दरबार में भक्तों का सैलाब

Religion/ Spirituality/ Culture

आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी पर जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में हुआ कीर्तन, सजा फूल बंगला

आगरा। खाटू में लगा के दरबार, के सजधज बैठ्यो है सरकार… , श्याम भरोसा श्याम सहारा, जीवन नाव का खेवनहार…,भगवान श्रीनारायण हरि को समर्पित योगिनी एकादशी पर इन सुमधुर भजनों से सजा श्री खाटू नरेश का दरबार।

जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर पर मंगलवार को भव्य फूल बंगला सजाया गया। श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि एकादशी पर भाेर की आरती के साथ रात 11 बजे तक मंदिर के पट भक्तों के लिए खुले रहे। हजारों भक्तों ने श्याम बाबा के दर्शनों का पुण्य लाभ लिया। समधुर कीर्तन दरबार में भक्तों ने भी अपनों भावों की अर्जी लगाई.

सचिव संजय अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विकास गोयल ने बताया कि योगिनी एकादशी निर्जला एकादशी के बाद और देवशयनी एकादशी से पहले आती है। कहा जाता है कि योगिनी एकादशी के दिन व्रत करने से पापों का नाश होता है। विपिन बंसल और हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि एकादशी के बाद बुधवार को द्वादशी तिथि पर श्याम बाबा की ज्योति के दर्शन का लाभ भक्त लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *