Agra News: न्यूड वीडियो कॉल के जरिए नाबालिगों को ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, साथी महिला की तलाश जारी

Crime

आगरा। किशोरों और युवाओं को ऑनलाइन जाल में फंसाकर न्यूड वीडियो कॉल दिखाकर ब्लैकमेल करने वाले साइबर अपराधियों का पर्दाफाश हुआ है। अलीगढ़ में पढ़ रहे 16 वर्षीय छात्र को फर्जी ऐप डाउनलोड करवाकर शिकार बनाया गया। शाहगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक सदस्य अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी महिला सहयोगी समेत मास्टरमाइंड की तलाश जारी है। यह गिरोह महिलाओं की मदद से किशोरों को वीडियो कॉल पर फंसाकर रिकॉर्डिंग करता और वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसे ऐंठता था।

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रहे 11वीं के छात्र को लिंक के जरिए कोम नामक संदिग्ध ऐप डाउनलोड कराया गया। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं थी। ऐप के जरिए छात्र की महिलाओं से चैटिंग और वीडियो कॉल कराई गई। कुछ समय बाद उससे पैसों की डिमांड शुरू हुई। जब छात्र ने इंकार किया तो एक महिला ने न्यूड वीडियो कॉल की और उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद उसे बदनाम करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल किया जाने लगा।

साइबर ठगों की धमकियों से परेशान छात्र अवसाद में चला गया। पूछने पर उसने अपने पिता को पूरी घटना बताई। पिता ने तत्काल साइबर सेल में शिकायत दी, जिसके बाद केस शाहगंज थाने को ट्रांसफर कर दिया गया।

शाहगंज पुलिस ने भरतपुर निवासी अजय कुमार को पथौली क्षेत्र से दबोच लिया। अजय यहां किराए पर रह रहा था और पहले ट्रैवल एजेंसी चलाता था। जांच में सामने आया कि अजय की पहचान कुछ ऑनलाइन आपराधिक तत्वों से हुई थी। वह महिलाओं को पैसे का लालच देकर इस गिरोह से जोड़ता था। जिन युवकों से अधिक रकम मिल सकती थी, उनसे महिलाएं न्यूड वीडियो कॉल करती थीं और फिर रिकॉर्डिंग से ब्लैकमेल किया जाता था।

पीड़ित छात्र के पिता ने एफआईआर में अजय के साथ संजना नामक महिला का नाम भी दर्ज कराया है। पुलिस अब इस महिला समेत गिरोह के अन्य सदस्यों और ऐप के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के बाकी अपराधी भी जल्द गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *