आगरा। श्री हरि सत्संग समिति के तत्वावधान में 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खंदारी स्थित आरबीएस डिग्री कॉलेज के सभागार में तीन दिवसीय नरसी भात कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक आयोजित होगी। व्यास पीठ से परम पूज्य श्री गौरदास जी महाराज श्रद्धालुओं को नरसी भात की प्रसिद्ध कथा ‘नानी बाई रो मायरो’ का रसपान कराएंगे।
यह जानकारी समिति के अध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल ने 19 दिसंबर को संजय प्लेस स्थित फ्लेवर्स रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कथा के पोस्टर विमोचन के बाद पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन भक्ति, संस्कृति और अध्यात्म के संगम का प्रतीक होगा।
समिति के संयोजक संजय गोयल ने बताया कि कथा के दौरान नरसी जी के जीवन प्रसंगों के साथ भक्ति संगीत का भी विशेष आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए थिएट्रिकल सिटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे वे आरामदायक वातावरण में कथा का आनंद ले सकें। शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए कथा का आयोजन इंडोर ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। प्रत्येक दिन कथा के समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सतीश मांगलिक, विवेक मोहन अग्रवाल, महामंत्री उमेश बंसल, कोषाध्यक्ष रमेश मित्तल, मंत्री संजय मित्तल, राहुल बंसल, प्रवीन सिंघल, उमेश अग्रवाल, विष्णु दयाल बंसल, अशोक महेश्वरी, केके अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष अंशु अग्रवाल, महामंत्री रुचि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
