Agra News: सिंध हेल्पेज के स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

Press Release





आगरा। सिंध हेल्पेज संस्था द्वारा शाहगंज स्थित श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित मल्टी स्पेशियलटी मेडिकल कैम्प में 11 डॉक्टरों की टीम ने 200 से अधिक मरीजों का न केवल परीक्षण किया बल्कि निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराईं।

इस शिविर का उद्घाटन भारत माता, भगवान झूलेलाल व स्वामी लीलाशाह की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने सिंध हेल्पेज के पदाधिकारियों को सामाजिक कार्य के लिए बधाई दी। अध्यक्ष सुरेश सीतलानी ने कहा कि शिविर में 200 से अधिक मरीजों को नेत्र, हड्डी व सामान्य मौसमी बीमारियों से सम्बंधित परामर्श चिकित्सकों द्वारा प्रदान किया गया। संस्था के महासचिव महेश मंघरानी ने जयप्रकाश धर्मानी ने संस्था के बारे में बताया।

शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञः डॉ. गौरव राजपाल, डॉ. एके गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता पंजवानी, डॉ. सिंपी राजपाल, फिजीशियन डॉ. खेम पंजवानी, डॉ. निखिल पुरसनानी, डॉ. प्रकाश पुरसनानी, डॉ. किशोर बसंतानी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. किशोर रामानी, सर्जन डॉ. किशोर पंजवानी, डॉ. जे एल पुरसनानी आदि ने सेवाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्य रूप अशोक मंगवानी, शंकरलाल दुल्हानी, रवि छाबड़ा, हिम्मत रामानी, टेकचंद चिभरानी, चतुरमल भागवानी. परमानंद आवतानी, चंद्र दौलतानी सौरभ आसवानी आदि का सहयोग रहा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *