Agra News: छेड़छाड़ और तेजाब की धमकी, पड़ोसी युवक अमर की दबंगई से युवती का परिवार दहशत में

Crime

आगरा। थाना सदर क्षेत्र में रहने वाले अमर नाम के युवक की दबंगई से एक युवती और उसका परिवार सहम में हैं। युवती का आरोप है कि अमर पिछले काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। वह रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता था, लगातार अश्लील मैसेज भेजता था और धमकाकर उसके आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए थे।

परिवार ने जब युवती की शादी तय की, तो अमर ने वही वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिए और खुद को युवती का पति बताकर लगातार धमकाने लगा। युवती के मुताबिक, अमर ने मंगेतर को फोन कर कहा—“वह मेरी पत्नी है, अगर शादी की तो उसके चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा।”

पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी का विरोध करने पर अमर बौखला गया। कुछ दिन पहले वह अपने रिश्तेदार लक्ष्मीनारायण, रवि और दो महिलाओं के साथ उनके घर जा पहुँचा और मारपीट की। घर में घुसकर पिता की पिटाई की और बेटी से भी बदसलूकी की गई। परिवार इस समय गहरे डर और तनाव में जीवन जी रहा है।

एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि अमर और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा और न्याय का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *