Agra News: विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आईटीआई कैंपस में किया वृक्षारोपण, छात्रों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

स्थानीय समाचार





आगरा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आगरा उत्तर के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आईटीआई बल्केश्वर कैंपस में वृक्षारोपण कर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने संस्थान में चल रहे तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने छात्रों को नवाचार और तकनीकी दक्षता के लिए उपलब्ध संसाधनों को सराहा। उन्होंने आईटीआई में संचालित सैमसंग मोबाइल रिपेयरिंग, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव रिपेयरिंग लैब का जायज़ा लिया। साथ ही टाटा द्वारा स्थापित खराद मशीन, रोबोट मशीन, ट्रैक्टर-ट्रक और लेजर प्रिंटिंग से जुड़ी मशीनों को देखा।

खंडेलवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार तकनीकी संस्थानों को उच्चस्तरीय संसाधन देकर युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ रही है। इससे न केवल स्थानीय युवाओं को हुनर मिलेगा, बल्कि स्टार्टअप और विकास की दिशा में भी राज्य को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर आईटीआई के संयुक्त निदेशक योगेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल मान सिंह भारती, पार्षद पूजा बंसल, राजू खेमानी, प्रहलाद सिंह गुड्डी, कृष्ण कुमार अग्रवाल, गिर्राज बंसल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *