Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी

स्थानीय समाचार

आगरा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए महिला वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। इस गौरवशाली जीत में आगरा की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की भूमिका निर्णायक रही। दीप्ति के शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ टीम इंडिया को विश्वविजेता बनाया, बल्कि ताजनगरी का नाम भी रोशन कर दिया। शहर में इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खुशी का माहौल है — लोग ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी से जश्न मना रहे हैं।

सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय दीप्ति शर्मा के अवधपुरी स्थित आवास पहुंचे और उनके परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने दीप्ति के पिता श्रीभगवान शर्मा और माता सुशील शर्मा को अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंत्री की पत्नी प्रीति उपाध्याय भी मौजूद रहीं। दोनों ने तिरंगा लहराकर देशभक्ति और गर्व का संदेश दिया।

मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा, “दीप्ति शर्मा जैसी बेटियां नारी शक्ति की सच्ची पहचान हैं। उन्होंने साबित किया है कि भारतीय बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में विश्व विजेता बन सकती हैं। यह जीत केवल क्रिकेट की नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता और आत्मविश्वास की जीत है।”

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत वर्ष दीप्ति को डीएसपी पद देकर सम्मानित किया था, जो आज उनकी विश्वस्तरीय उपलब्धि के साथ पूरी तरह सार्थक सिद्ध हुआ है।

कार्यक्रम में भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, संजय शर्मा, सुनील शर्मा, के.के. भारद्वाज, देवेश पचौरी, मीनाक्षी वर्मा, रवि दिवाकर, मोहित पांडे, रितेश शुक्ला, विजय भाटिया और आनंद गोस्वामी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

पूरे शहर में “भारत माता की जय” और “दीप्ति शर्मा अमर रहे” के जयघोष गूंजते रहे, जबकि आगरा की बेटी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत, हौसला और संकल्प से हर सपना साकार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *