आगरा के फतेहपुर सीकरी गुलिस्तां वाहन पार्किंग में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के गाइड स्थल पर स्टेट लेवल गाइडों के साथ प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग नि.लि. लखनऊ के आदेश पत्रांक संख्या 1248/2022 दिनां 29/8/ 2022 के क्रम में अनुमति प्राप्त भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा अनुमोदित लोकल लेवल वेध गाइड है।
गुलिस्तां वाहन पार्किंग में 121 वेध लोकल लेवल गाइड दो वर्षों से निरंतर कार्य भी कर रहे हैं। किंतु स्टेट लेवल गाइडों द्वारा विभागीय गाइड स्थल से हटवाने के भरपूर प्रयास किया जा रहे हैं। वहीं इन्हें बेवजह अमान्य बताकर रोजी-रोटी छीनने का कार्य किया जा रहा है इन सब बातों को लेकर लोकल लेवल गाइडों ने उप जिलाधिकारी किरावली सचिन सिंह राजपूत ADM प्रसासनऔर सहायक पुलिस आयुक्त को शिकायत करते हुए न्याय दिलाने की अपील की है।
रिपोर्ट – राजकुमार मीना