Agra News: दशहरे पर लायंस क्लब विशाल ने रखी चैरिटेबल आई हॉस्पिटल एवं डायलिसिस सेंटर की नींव, मिलेगा निर्धन वर्ग को उपचार का सहारा

Press Release

आगरा: दशहरे के पावन अवसर पर लायंस क्लब विशाल द्वारा अरतोनी क्षेत्र में “विशाल वेलफेयर होम चेरिटेबल आई हॉस्पिटल एवं डायलिसिस सेंटर” की नींव रखी गई। भूमि पूजन विधिवत सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर जितेंद्र चौहान ने कहा कि चैरिटेबल आई हॉस्पिटल एवं डायलिसिस सेंटर की आधारशिला रखना समाज सेवा की सच्ची भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नेत्र चिकित्सा की आवश्यकता आज भी लाखों लोगों को है, विशेषकर ग्रामीण और कमजोर तबकों को। इस परियोजना से अनगिनत लोगों को नई रोशनी और जीवन की उम्मीद मिलेगी।

लायंस क्लब विशाल के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि क्लब का उद्देश्य निर्धन और वंचित वर्ग को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा और बहुत ही कम शुल्क पर डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक चैरिटेबल हॉस्पिटल वर्ष 2027 तक पूर्ण रूप से चालू कर दिया जाएगा।

कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि यह अस्पताल समाज सेवा की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। वहीं सचिव अजय मनचंदा ने जानकारी दी कि अरतोनी स्थित यह भूमि कई वर्ष पूर्व क्लब द्वारा सेवा योजनाओं के लिए खरीदी गई थी और अब यहाँ पर आधुनिक आई हॉस्पिटल एवं डायलिसिस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।

भूमि पूजन से पूर्व क्लब के सदस्यों ने ताजगंज स्थित कुष्ठाश्रम में जाकर सेवा कार्य किए और वहां रहने वालों को दैनिक आवश्यकताओं का सामान भेंट किया।

कार्यक्रम में अजय बंसल, राजेंद्र अग्रवाल, अनूप गुप्ता, हेमेन्द्र अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल, सुशील कपूर, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, योगेश अग्रवाल, मनीष बंसल, आलोक अग्रवाल, राकेश गर्ग, सुनील बंसल, के.सी. अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *