आगरा। पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान को समर्पित ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब विशाल और लायंस क्लब आकाश ने वृक्षारोपण कर जन-जागरूकता का संदेश दिया। दोनों क्लबों ने फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे रोपित कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और मातृत्व के प्रति श्रद्धा को सुंदर रूप में अभिव्यक्त किया।
लायंस क्लब विशाल ने चलाया विशाल पौधारोपण अभियान
लायंस क्लब विशाल द्वारा आगरा क्लब परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एड. केसी जैन, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव तोमर एवं वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय अजय भार्गव का स्वागत चेयरपर्सन सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सचिव अजय मनचंदा और कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने किया।
अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत क्लब के प्रत्येक सदस्य की ओर से 105 फलदार, छायादार और औषधीय पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर अजय बंसल, रविंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, विनय बंसल, प्रमोद अग्रवाल, किशन अग्रवाल, अनूप गुप्ता, सुनील बंसल, दिलीप गर्ग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लायंस क्लब आकाश ने कमला नगर में 50 पौधे लगाए
लायंस क्लब आकाश द्वारा कमला नगर स्थित कर्मयोगी एंक्लेव में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय अजय भार्गव रहे। पार्षद कंचन बंसल और पार्षद हरिओम बाबा ने भी सहभागिता की।
क्लब अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय, सचिव अनुराधा गुप्ता, कोषाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। अजय भार्गव ने कहा कि यह मां के प्रति श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में आम, अमरूद, नीम, पीपल, शहतूत आदि के 50 पौधे लगाए गए। संजय गुप्ता ने हरियाली को बनाए रखने के लिए कॉलोनी को स्वचालित घास काटने की मशीन भेंट की।
कार्यक्रम में मनोज गुप्ता, आरपी अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सुनील शर्मा, पवन तेनगुरिया, गौरी शंकर गुप्ता, दाऊदयाल अग्रवाल, हंसा गुप्ता, संगीता अग्रवाल, स्मृति, अंजना गुप्ता, ब्रजराज सिंह, राजेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।