Agra News: खेरिया मोड़ वीआईपी गेट पर नहीं होगा जलभराव, आठ करोड़ रुपये के विकास कार्यों से बदल रही तस्वीर

स्थानीय समाचार





आगरा: खेरिया मोड़ के लोगों को जलभराव की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। यहां नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, सांसद राजकुमार चाहर ने नगर निगम की पूरी टीम के साथ में शनिवार को खेरिया मोड़ क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि खेरिया मोड़ वीआईपी गेट के समीप जलभराव मुख्य समस्या थी। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर उन्होंने निगम की टीम से इस समस्या को दूर करने के लिए योजना बनाकर कार्य कराने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में खेरिया मोड़ क्षेत्र में कक्ष संख्या-21, 31 और 61 में अब तक 2.6 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को नगर निगम द्वारा कराया जा चुका है। वहीं, इस क्षेत्र में लगभग 5.8 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का होना अभी शेष है।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने किए जा चुके विकास कार्यों की गुणवत्ता को परखा और बाकी विकास कार्यों को जल्द से जल्द कराने के लिए मौके पर मौजूद नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल को निर्देश दिए। सांसद राजकुमार चाहर द्वारा कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के लिए सुझाव दिए।

नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि खेरिया मोड़ क्षेत्र के कक्ष संख्या-21 में लगभग 1.05 करोड़ रुपये की लागत से छह विकास कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं। वहीं, 31.77 लाख रुपये की लागत से चार विकास कार्य और कराए जाएंगे। कक्ष संख्या-31 में 32.70 लाख रुपये की लागत से चार विकास कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं और लगभग 2.9 करोड़ रुपये की लागत से 15 विकास कार्य प्रक्रिया में हैं। कक्ष संख्या-61 में 1.23 करोड़ रुपये की लागत से 12 विकास कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं और 2.49 करोड़ रुपये की लागत से 15 विकास कार्य प्रक्रिया में हैं। जल्द ही इन कार्यों को पूर्ण कराया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव, सहायक अभियंता दीपांकर सिंह, सहायक अभियंता पवन कुमार एवं जल निगम के अवर अभियंता आदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *