आगरा। मातृ स्मृति को जनकल्याण से जोड़ने की भावुक और प्रेरक पहल के तहत आगरा के भार्गव परिवार की बेटियों ने हेल्प आगरा संस्था को एक नई ईको एम्बुलेंस दान की। यह एम्बुलेंस स्वर्गीय श्रीमती बीना भार्गव की स्मृति में भेंट की गई है, जिससे शहर की आपात स्वास्थ्य सेवाओं को उल्लेखनीय मजबूती मिलेगी।
हेल्प आगरा को यह एम्बुलेंस स्वर्गीय बीना भार्गव की पुत्रियों अन्नू भार्गव, सिंपल भार्गव और डिम्पल भार्गव के संयुक्त सहयोग से प्राप्त हुई। सेवा-समर्पण का यह कार्यक्रम विजय नगर कॉलोनी स्थित उनके भाई अभिनव भार्गव के निवास पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर परिवार की ओर से शिव कुमार भार्गव एवं उमा भार्गव ने एम्बुलेंस की चाबी हेल्प आगरा की एम्बुलेंस सेवा के प्रभारी अशोक बंसल और राजेन्द्र बंसल को सौंपी। इस मानवीय पहल के लिए संस्था की ओर से शिव कुमार भार्गव एवं उमा भार्गव का अभिनंदन भी किया गया।
हेल्प आगरा के महासचिव गौतम सेठ ने बताया कि इस नई ईको एम्बुलेंस के जुड़ने से अब संस्था के पास कुल 11 एम्बुलेंस हो गई हैं। इससे आपातकालीन सेवाओं को पहले से अधिक त्वरित, प्रभावी और व्यापक स्तर पर संचालित किया जा सकेगा।
संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने भार्गव परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक संवेदनशीलता और सेवा-भावना से प्रेरित ऐसे कार्य समाज के लिए मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि मातृ स्मृति में किया गया यह दान असंख्य जरूरतमंदों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में दीपेन्द्र मोहन (सीए), समाजसेवी संतोष शर्मा, राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय मित्तल, विशेष बंसल, मंत्री नितिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजीव गुप्ता, जलज गोयल, रवि बंसल, मनीष बंसल, मनीष गर्ग, गोपाल बंसल, साकेश अग्रवाल, विजय गोयल, नंदकिशोर गोयल सहित हेल्प आगरा संस्था से जुड़े अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
