Agra News: ढोल नगाड़ों संग जनकपुरी महोत्सव समिति ने किया राजा दशरथ का सम्मान

Press Release

आगरा। ढोल नगाड़ों संग नाचते गाते जनकपुरी महोत्सव समिति के सदस्यों ने राजा दशरथ के निवास बाग फरजाना जाकर उनका सम्मान किया। सभी सदस्य उनके निवास पर पहुंचे और राजा दशरथ बने संतोष शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ललिता शर्मा को पटका व पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। राजा दशरथ व रानी सुननया के रूप में चयनित होने के लिए शुभकामनाएं दीं।

राजा दशरथ एवं रानी कौशल्या (संतोष शर्मा व ललिता शर्मा) ने भी जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों को खूब आतिथ्य किया व विदाई के समय सभी को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनकपुरी आयोजन समिति के सदस्यों में राजा जनक प्रमोद वर्मा, माता सुनयना मंजू वर्मा, जनकपुरी आयोजन समिति अध्यक्ष गौरव अग्रवाल व उनकी पत्नी पलक अग्रवाल, राहुल चुतर्वेदी, गौरव राजावत, अनुराग उपाध्याय, हेमन्त भोजवानी, राहुल सागर, मुनेंद्र जादौन, राजीव शर्मा, दिलीप खंडेलवाल, बल्ले भाई, सतेंद्र तिवारी, अमित शर्मा, महेश सारस्वत आदि मौजूद थे।

सध्या काल में जनकपुरी महोत्सव समिति कार्यालय, कोठी मीना बाजार में रामलीला कमेटी के सदस्य पहुंचे, जहां सर्प्रथम उन्होंने सम्मलित रूप से सियाराम की आरती की। जनकपुरी महोत्सव को लेकर आगे की रणनीति व आयोजना पर चर्चा हुई। कैसे आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, मधु बधेल, टीएन अग्रवाल, शम्भूनाथ चैबे, पॉली भाई आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *