Agra News: फतेहपुर सीकरी में तीन भाइयों के बीच विवाद में एक की मौत, साक्ष्य मिटाने को शव बिटोरे में डालकर जलाया, पुलिस छानबीन में जुटी

स्थानीय समाचार





आगरा/फतेहपुर सीकरी। ग्राम पंचायत दुल्हारा में बीती रात्रि तीन भाइयों के बीच हुए विवाद और मारपीट में एक भाई की मौत हो गई। परिवार वालों ने साक्ष्यों को मिटाने के लिए रात में ही शव को गांव के बाहर लगे बिटोरे में डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आज सुबह मौके पर पहुंच गई है। वह छानबीन में जुटी है और शव के अवशेषों को एकत्रित कर रही है।

बताया जा रहा है कि हरिभान सिंह के पुत्रों नेहनू , रणवीर, मनोज में रात करीब दस बजे विवाद हो गया था। विवाद में तीनों भाइयों के बीच लाठी डंडे और धारदार हथियार का प्रयोग होने लगा। आपसी झगड़े के दौरान मझौले भाई रणवीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रणवीर की मौत होते ही हत्या के साक्ष्यों को छुपाने में जुट गए और गांव के बाहर लगे बिटोरे में अंतिम संस्कार कर शव को फूंक दिया।

बताया जा रहा है तीनों भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद काफी समय से चल रहा था। नहनू की पत्नी द्वारा भी दो-तीन दिन पूर्व ही एक प्रार्थना पत्र थाने पर दिया था। जिसकी थाना पुलिस जांच कर रही थी। तीन माह पूर्व भी तीनों भाइयों में घरेलू विवाद हुआ था। पिता हरिभान सिंह एक प्राइवेट क्लीनिक पर काम करते हैं। मनोज तथा रणवीर अविवाहित हैं।

विवाद में लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने से गांव में अफरा तफरी मच गई। झगड़े में गंभीर चोट के कारण रणवीर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। घरेलू विवाद के कारण गांव के किसी लोगों ने बीच बचाव नहीं किया, जिसके कारण घटना घटित हो गई। घटना के बाद परिवार वालों ने थाना पुलिस को भी सूचना नहीं दी। जब हत्या की घटना की खबर गांव में फैल गई तो पुलिस को सूत्रों के अनुसार उसकी जानकारी मिली। उसके बाद घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया और इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद तोमर सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।

थाना पुलिस ने जानकारी दी है कि जिस जगह शव को फूंक दिया गया है, वहां से शव के अवशेषों को निकाल कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर अभी किसी का प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *