Agra News: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पति ने की हत्या, युवक का एक माह बाद मिला आगरा में कंकाल

Crime

आगरा: पत्नी का प्रेमी है। शादी के बाद भी पत्नी प्रेमी से मिलती है। पति को यह बात पता चल गई। फिर क्या था पति ने पत्नी के प्रेमी की हत्या करने का षड्यंत्र रच दिया। पत्नी के प्रेमी को बुलाया ऑफिस अपने साथी और पत्नी के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या को इस तरह अंजाम दिया गया कि रूह भी कांप जाए। एक महीने बाद जब पुलिस को सुराग लगा तो मामले की एक के बाद एक परत खुलती गई और मामला आगरा तक पहुंच गया।

आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने मृतक का कंकाल बरामद किया है। मृतक का कंकाल बरामद करने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कंकाल को बरामद करने के बाद वैधानिक कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस कंकाल को फौरेंसिक लैब भेज दिया।

एटा के थाना सटीक निवासी 20 साल का दिलीप पांच जून से लापता है, उसके परिजनों ने थाना सटीक में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मगर, एक महीने बाद भी पता नहीं चला, पुलिस ने दिलीप की लॉकेशन निकाली तो अंतिम लॉकेशन आगरा में मिली। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस जांच में सामने आया कि दिलीप की उसके पड़ोस में रहने वाली युवती से दोस्ती थी, युवती की एक साल पहले ताजगंज के अकबरपुरा गांव में शादी हो गई। शादी के बाद भी दिलीप युवती से फोन पर बात करता था, इसकी जानकारी युवती के पति को हो गई। युवती के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिलीप की हत्या का प्लान बनाया और उसे आगरा बुला लिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि युवती के पति ने दोस्तों के साथ मिलकर दिलीप की हत्या कर दी और शव दफना दिया। एटा पुलिस ने युवती के पति को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की, पुलिस रविवार रात को आगरा पहुंची और एटा ​पुलिस ने एक जगह से कंकाल जब्त किए हैं। हालांकि, ये कंकाल दिलीप का ही है इसके लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

रात एक बजे एटा पुलिस आगरा पहुंची। ताजगंज पुलिस के साथ मिलकर पुलिस ने युवक की प्रेमिका और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पति गोविंदा ने पुलिस को बताया कि दिलीप उसकी पत्नी को फोन करता था। उसने दिलीप को 5 जून को आगरा बुलाया। रात में अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को दफन कर दिया। एक माह तक किसी को इसका पता नहीं चला।

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि दिलीप के थाना सकीट की रहने वाली युवती से प्रेम संबंध थे। वह उससे मिलने ताजगंज आया था। जिसके बाद रविवार रात एक बजे एटा पुलिस आगरा पहुंची। उसने प्रेमिका के पति गोविंदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गोविंदा ने बताया कि दिलीप उसकी पत्नी से फोन पर बातचीत करता था। पांच जून काे वह पत्नी से मिलने ताजगंज आया था।

सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अरीब ने बताया कि एटा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है, जो भी स्थानीय मदद दी जा सकती है वह दी गई है। आरोपियों को एटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर ही थाना ताजगंज पुलिस के साथ एटा पुलिस ने कंकाल बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *