आगरा। समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर जनहित कार्यों से शहर की पहचान बन चुकी संस्था हेल्प आगरा ने सोमवार को अपना 18वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्था ने एक नई सामाजिक पहल — “हेल्प जन सुविधा केन्द्र” — की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें सुलभ सेवाएं प्रदान करना है।
मोती कटरा स्थित हेल्प आगरा भवन में आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष राम सरन मित्तल, वर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, महासचिव गौतम सेठ, निवर्तमान महासचिव किशन अग्रवाल और समाजसेवी नीतेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जन सुविधा केन्द्र का लोकार्पण किया।
नए केन्द्र में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन सुविधा दी जाएगी। नागरिकों से केवल सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा।
दिवंगत संस्थापकों को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान संस्था के दिवंगत संस्थापक सदस्यों एवं पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महासचिव गौतम सेठ ने बीते 17 वर्षों की संस्था की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि “हेल्प आगरा” ने सदैव समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त करने के लिए कार्य किया है।
पूर्व महासचिव किशन अग्रवाल ने सभी दानदाताओं, सदस्यों, डॉक्टरों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्था आने वाले वर्षों में भी सेवा की यह परंपरा और मजबूत करेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियां
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नरेश जैन, अजय मित्तल, सुरेंद्र शर्मा, श्रीमती अंजू किशोर, नितिन अग्रवाल, सुवीरा गोयल, राजीव गुप्ता, टी.एन. अग्रवाल, अनिल गोयल (एडवोकेट) और नंदकिशोर गोयल (मीडिया प्रभारी) सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन समाजसेवा के संकल्प और “सेवा ही सर्वोच्च धर्म” के उद्घोष के साथ हुआ।
