Agra News: सिकंदरा में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

स्थानीय समाचार





आगरा। सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र साइट सी में बुधवार की सुबह एक जूता फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की चार दमकलों ने करीब पौने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सिकंदरा साइट सी में उपकार डाबर पुत्र रमेश डाबर और अभय मित्तल पुत्र मुकेश मित्तल की कृपा फुटवियर फैक्ट्री है। यहां सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आरम्भ में स्वयं ही आग बुझाने की चेष्टा कर रहे कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना पर फायर स्टेशन ईदगाह, संजय प्लेस और शास्त्रीपुरम की चार दमकलें पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डी के सिंह और एफएसओ संजय प्लेस सोमदत्त सोनकर भी मौके पर पहुंच गए।

आग फैक्ट्री के प्रथम तल पर लगी थी। भूतल पर भी काफी माल रखा हुआ था, जिसे अग्निशमन कर्मियों ने कर्मचारियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकलवा दिया। प्रथम तल पर रखा लाखों का माल आग की भेंट चढ़ गया। अग्निशमन कर्मियों ने करीब पौने तीन घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

फायर ऑफिसर सोमदत्त सोनकर ने बताया कि फैक्ट्री संचालकों के पास फायर की एनओसी नहीं थी। उन्हें इस बारे में दो बार नोटिस भी दिए जा चुके थे।

शहीद नगर में ट्रांसफार्मर में लगी आग

थाना ताजगंज क्षेत्र के शहीद नगर में बुधवार को एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। यह आग शहीद नगर में सौ फुटा तिराहे के पास शिव वाटिका गली के सामने रखे ट्रांसफार्मर में लगी। आग से आसपास के पेड़ भी जल गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *