आगरा। 32वीं आगरा जिला ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में पहले दिन जोरदार मुकाबले हुए। किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल,कालिदी विहार के प्रांगण में खेली जा रही प्रतियोगिता का उदघाटन् मुख्य अतिथि स्कूल के चैयरमैन वीके मित्तल,मनीष मित्तल, प्रधानाचार्या सुनैना नाथ व सीईओ संगीता शर्मा द्वारा खिलाड़ियों की फाइट प्रारम्भ करा कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डा एमसी शर्मा ने की। प्रतियोगिता के निर्णायकों में अभिषेक शर्मा,पवन कुमार यादव,करन वर्मा,नितिन बघेल,वरून वर्मा,केशव,विश्वनाथ प्रताप सिंह,अजीत गुप्ता,मनोज पाल,गौतम,आलोक ने सराहनीय कार्य किया। जिला ताइक्वान्डो संघ के सचिव पंकज शर्मा द्वारा प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिला स्तरीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता पूर्णतः पारदर्शी तरीके से व शुचिता के साथ लेटेस्ट इलैक्ट्रोनिक तकनीक की सहायता से पहली बार पीएसएस, ईएसएस व एलईडी स्क्रीन की सहायता से सभी को लाइव स्कोर दिखाकर आयोजित कराई जा रही है। आज पहले दिन खेली गई फाइट प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-स्वर्ण पदक विजेता बालिकाः- अर्पिता सिंह,शिखा मिश्रा,किंजल चैधरी,वंशिका नानकवानी,भवानी,सृष्टी चैधरी,दिव्यान्शी भदौरिया,काव्या राजपूत,हिना यादव,मोहिनी,दिव्या वर्मा,कृतिका सिंह।स्वर्ण पदक विजेता बालकः- पुलकित राज,चैतन्य राज,मोहित बघेल,माधव गौतम,अविरल श्रीवास्तव। प्रतियोगिता सोमवार को प्रातः 11 बजे से खेली जाएगी।