Agra News: छात्रा के नाम से बनाई फर्जी इंस्टाग्राम आईडी, अश्लील संदेश वायरल, पुलिस ने मामला किया दर्ज

Crime

आगरा। एत्माददौला थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के दुरुपयोग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने शहर के एक नामी स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उस पर अश्लील संदेश और तस्वीरें वायरल कर दीं। इस घटना से छात्रा और उसका परिवार मानसिक आघात में है।

पीड़िता की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी की खुद की कोई इंस्टाग्राम आईडी नहीं है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी तस्वीरों और नाम का गलत इस्तेमाल कर नकली प्रोफाइल बनाई और उस पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की जा रही है।

फर्जी अकाउंट से लगातार अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे छात्रा की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है और उसकी मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ा है। परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपी इस फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल आगे ब्लैकमेलिंग या आर्थिक शोषण जैसी हरकतों के लिए भी कर सकता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एत्माददौला पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर विशेषज्ञों की मदद से फर्जी आईडी से जुड़े आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर का पता लगाने में जुटी है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग और साइबर अपराध के नए रूपों को उजागर करती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *