Agra News: चालक ने लगाए अचानक ब्रेक, दो महिलाओं के सिर टकराए गाड़ी की बॉडी से दोनों की मौत, तीन अन्य सड़क दुर्घटनाओं में पांच युवक घायल

Crime

आगरा। देहात के थाना चित्राहाट क्षेत्र में पारना गांव के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक बच्चा घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब मैक्स गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे बैठी दो महिलाओं और एक बच्चे का सिर गाड़ी की बॉडी से बुरी तरह टकरा गए।

मृत महिलाओं की पहचान गुड्डी देवी (45 वर्ष) और अमरवती (55 वर्ष) निवासी गांव सूरजपुर के रूप में हुई है। घायल बच्चे अनुराग को इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। मृत महिलाएं दावत खाने के बाद मैक्स गाडी से घर वापस लौट रही थीं। बताया गया है कि मोड़ पर मैक्स चालक ने एकदम से ब्रेक लगा दिए, जिससे दोनों महिलाओं के सिर गाड़ी की बाड़ी से टकराए। सिर में आई गंभीर चोटों की वजह से दोनों की मौत हो गई।

पुलिस ने मृत महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

आगरा। थाना बाह क्षेत्र के गांव नरहोली मोड़ के पास पैदल जा रहे एक युवक बाइक की टक्कर से घायल हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हुए हैं। बाइक की टक्कर से घायल युवक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। बाइक सवार भी इसी अस्पताल पर लाए गए हैं।

वाहन की चपेट से अधेड़ घायल

आगरा। थाना बाह क्षेत्र के छदामीमठ के पास का मामला। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए इस व्यक्ति को बाह के सीचसी पर इलाज के लिए लाया गया है।

गाय से टकराकर बाइक सवार युवक घायल

आगरा। बसई अरेला थाना क्षेत्र के स्याहीपुरा के पास एक गाय से टकराने के बाद बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। घायल युवक बाइक से साले की शादी में शामिल होने के लिए फतेहाबाद जा रहा था कि रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *