Agra News: सस्ते होटल का झांसा देकर डॉक्टर से 1.17 करोड़ की ठगी, लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर दी धमकी

Crime

आगरा। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक हॉस्पिटल संचालक के साथ करोड़ों की ठगी और गैंगस्टर के नाम पर धमकाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुणे में होटल खरीदने के नाम पर डॉक्टर से 1.17 करोड़ रुपये एडवांस के रूप में ले लिए गए और जब सौदा पूरा नहीं हुआ, तो आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे दी। डर के कारण पीड़ित परिवार छह महीने तक चुप रहा, लेकिन अब मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

सस्ते होटल का लालच, वीडियो दिखाकर बनाया भरोसा

कालिंदी विहार निवासी डॉ. रविंद्र सिंह बघेल, जो आरबी हॉस्पिटल संचालित करते हैं, ने बताया कि उनके बड़े भाई जारजोधन सिंह की दोस्ती कई साल पहले पुणे में हलवाई का काम करने वाले रमेश कुकरामजी चौधरी से हुई थी। दोनों परिवारों के बीच गहरा विश्वास बन गया था।

2017 में रमेश ने बिजनेस शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये उधार लिए और बदले में 50 ग्राम सोने की गिन्नी गिरवी रख दी, जिसे आज तक वापस नहीं किया।

2023 में रमेश ने फिर संपर्क कर कहा कि पुणे में एक होटल बेतहाशा सस्ते में बिक रहा है। होटल मालिक विदेश जाने की तैयारी में है। उसने होटल की कई वीडियो भेजकर डॉक्टर परिवार का विश्वास जीत लिया और कहा कि दोनों मिलकर यह होटल 3 करोड़ में खरीद सकते हैं।

1.17 करोड़ भेजकर फंस गया डॉक्टर परिवार

जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच होटल खरीदने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। आरोपियों ने कहा कि जनवरी में बैनामा हो जाएगा।

इसी भरोसे में डॉक्टर ने उमेश शरत और किरण राव चंद्र के बैंक खातों में कुल 1.17 करोड़ रुपये एडवांस के रूप में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन बैनामा की तारीख आने पर रमेश ने अचानक कहा कि होटल मालिक “गायब” हो गया है और अब वह पैसे वापस नहीं करेगा।

रकम मांगी तो मिली गैंगस्टर की धमकी

जब पीड़ित परिवार अपना पैसा मांगने पुणे पहुंचा तो रमेश ने धमकी दी— “उमेश और रामचंद्र के पास मत जाना, नहीं तो सबको खत्म करा दूंगा… लॉरेंस बिश्नोई से बात कर ली है।” धमकी सुनते ही परिवार घबरा गया और आगरा लौट आया। लंबे समय तक डर के कारण वे चुप रहे, लेकिन आखिरकार हिम्मत करके ट्रांस यमुना थाने में FIR दर्ज कराई।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब लेन-देन, बैंक खातों और संबंधित लोगों के नेटवर्क की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह साफ हो रहा है कि आरोपियों ने पूरी साजिश के साथ फर्जी होटल सौदे का जाल बिछाकर डॉक्टर से करोड़ों रुपये की ठगी की।

मामले की गंभीरता और गैंगस्टर के नाम पर धमकी देने के आरोपों को देखते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी गई है।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *