Agra News: सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया नौवां वार्षिकोत्सव

Press Release

आगरा: सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया नौवां वार्षिकोत्सव जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मुंबई से राहुल रॉय रहे। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक खेरागढ़ भगवान सिंह कुशवाहा, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ,सुशील कुमार मौर्य आबकारी विभाग अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक श्री भगवान सिंह कुशवाहा जी ने सरस्वती मां की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुत दी जिसमें की कच्चा बादाम, छोटे-छोटे तमाशे, गलती से मिस्टेक, जैसी प्रस्तुतियां रही साथ ही आज के समय में सामाजिक मुद्दे के रूप में मां, ओल्ड एज होम जैसी प्रस्तुतियों ने भी लोगों का मन मोह लिया।

स्कूल संस्थापक जय सिंह कुशवाह जी ने बताया कि वार्षिकोत्सव में नन्हे नन्हे बच्चों ने समाज से जुड़े हुए कई मुद्दों पर एक्ट और डांस तैयार कर और प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। स्कूल प्रबंधक मानवेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि विद्यालय इस तरह के प्रतिवर्ष करता रहता है जिससे कि बच्चों को प्रोत्साहन मिले।

स्कूल प्राचार्य रवि लरियाल ने बताया की वार्षिक उत्सव के साथ-साथ बच्चों को 2024 और 25 सत्र के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी शील्ड और सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रिचा कुशवाहा, प्रशांत गौतम, सुरेंद्र सिंह ,अमन खान ,लोकेश अग्रवाल, बी एम अग्रवाल, अनुपम शाक्य, स्मिता गुप्ता, मंजू मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *