Agra News: कैफे को आईपीएल सट्टेबाजी का बना लिया था अड्डा, पुलिस ने छापा मारकर 9 आरोपियों को दबोचा

Crime

आगरा पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सर्विलांस और एसओजी टीम कमिश्नरेट आगरा व थाना जगदीशपुरा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत क्लब स्क्वायर 8 कैफे में छापा मारा, जहां क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था।

31 मार्च 2025 को थाना जगदीशपुरा पुलिस टीम गश्त पर थी, जब मुखबिर से सूचना मिली कि मानस नगर में सीसीटीवी चौराहे के पास स्थित क्लब स्क्वायर 8 कैफे का संचालक गौतम धाकड़ उर्फ रिंकू अपने कैफे में लोगों से आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहा है। इस सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त, सदर व सहायक पुलिस आयुक्त, लोहामंडी के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई की गई। सर्विलांस और एसओजी टीम ने मौके पर छापा मारते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 1,62,430 रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन, 5 वाहन (4 दोपहिया और 1 चारपहिया), 3 हुक्का सेट, 6 डिब्बे विभिन्न फ्लेवर, चारकोल, मोमबत्ती, चिमटी और माचिस बरामद किए। इस मामले में थाना जगदीशपुरा में मु.अ.सं. 176/2025 के तहत धारा 112(2)/270/271 बीएनएस और 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में गौतम धाकड़ उर्फ रिंकू, बबलू सिंह, डोरीलाल, हरस्वरूप, विजेंद्र सिंह, निखिल सिंह, विजय सिंह, नितिन शर्मा और राकेश शर्मा शामिल हैं। सभी आरोपी थाना नाई की मंडी क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर, एसओजी प्रभारी जैकब फर्नांडिस, उ.नि. प्रमोद कुमार, योगेश कुमार, अमित कुमार, अमरनाथ, अनिरुद्ध सिंह चौहान, प्रशांत पाल सहित अन्य अधिकारी और सिपाही शामिल थे।

आगरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध सट्टेबाजी के नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ है। पुलिस के इस सराहनीय कार्य से यह संदेश गया है कि सट्टेबाजी जैसे गैरकानूनी कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *