Agra News: रक्तदान करने पर मिलेगा ब्रांडेड हेलमेट, आगरा व्यापार मंडल की अनूठी पहल

Press Release

31 अगस्त को लगेगा तृतीय विशाल रक्तदान शिविर, आगरा क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन ने दिया सहयोग का भरोसा

आगरा। समाजहित और जनकल्याण के लिए समर्पित आगरा व्यापार मंडल इस बार रक्तदान को सुरक्षा के प्रतीक से जोड़ रहा है। मंडल द्वारा आयोजित तृतीय विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियाँ जोरों पर हैं, जिसमें भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को ब्रांडेड हेलमेट भेंट किया जाएगा, यह न सिर्फ उनके जीवनदायी योगदान का सम्मान होगा, बल्कि यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने का सशक्त संदेश भी देगा।

इस पुनीत प्रयास को और सशक्त बनाने के लिए आगरा क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन ने आगे आकर पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया है।

गुरुवार को मुखर्जी मार्केट, सुभाष बाजार स्थित एक्मा के कार्यालय बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। यह केवल मानवता की सेवा नहीं, अपितु सामाजिक जागरूकता और उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है। प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट देकर हम उनके प्रयास का अभिनंदन करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि विगत वर्ष की तरह इस बार भी शहर के विभिन्न संगठनों और व्यापारिक मंडलों का सहयोग अपेक्षित है, जिससे यह शिविर और भी प्रभावी व सफल हो सके।

बैठक में उपस्थित आगरा क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आयोजन में भागीदारी की सहमति दी और शिविर के प्रचार-प्रसार व अधिकाधिक सहभागिता हेतु हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

मंत्री राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि यह शिविर 31 अगस्त को रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज, दरेसी नं. 1 पर सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी चालू कर दी गई है, जिससे लोग पहले से ही अपना स्लॉट सुनिश्चित कर सकते हैं।

बैठक में एक्मा महामंत्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष बृजकिशोर अग्रवाल, मंत्री विष्णु जैन, राजीव गुप्ता, शिविर संयोजक संदीप गुप्ता, एक्मा रक्तदान संयोजक
भूपेंद्र अग्रवाल, बृजमोहन रेपुरिया, गौरव जिंदल, प्रतीक जैन, अभिषेक बंसल, बृजभूषण सिंघल, अमन बंसल, दर्शन ठवानी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *