Agra News: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा आयोजित करेगी यूनिटी मार्च समेत कई कार्यक्रमों की श्रृंखला

स्थानीय समाचार

आगरा: प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने आज भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय, जयपुर हाउस, आगरा में प्रेस वार्ता कर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह वर्ष भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक पूरे देश में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इन कार्यक्रमों में हर लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा, युवा मोर्चा द्वारा रोड यात्रा, और राष्ट्रीय पदयात्रा शामिल हैं, जो पटेल जी के जन्मस्थान करामसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

मा. मंत्री ने कहा कि यह अभियान युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, एकता की भावना, और समाज के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। “सरदार/150 यूनिटी मार्च” की शुरुआत 6 अक्टूबर 2025 को भारत सरकार और माई भारत के संयुक्त तत्वावधान में की गई है।

आगरा में कार्यक्रमों की रूपरेखा

श्री जयवीर सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर को पूरे जनपद में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दौड़ का शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स कॉलेज और स्थानीय खिलाड़ियों को विशेष रूप से जोड़ा जाएगा।

साथ ही शहर के सभी विद्यालयों, पार्कों और शैक्षणिक संस्थानों में मानव श्रृंखला, निबंध, भाषण, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रत्येक बूथ स्तर पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि देकर उन्हें याद किया जाएगा।

अभियान के सभी आयोजनों में सांसद, विधायक, महापौर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

प्रेस वार्ता के पश्चात मा. प्रभारी मंत्री जैन स्मृति भवन, जयपुर हाउस में आयोजित जिला कार्यशाला में शामिल हुए, जहां उन्होंने सरदार पटेल की 150वीं जयंती से संबंधित तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डा. जी.एस. धर्मेश, भगवान सिंह कुशवाह, छोटे लाल वर्मा, डा. धर्मपाल सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया सहित अनेक कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *