Agra News: घर के बाहर खेल रही 3 वर्षीय मासूम को ऑटो ने कुचला, मौत

Crime





आगरा:- घर के बाहर खेल रही तीन साल की बच्ची को पानी की सप्लाई देने जा रहे लोडिंग टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।, चालक को पकड़ लिया। आरोप है कि हॉस्पीटल ले जाते समय टेंपो चालक रास्ते में मारपीट कर बच्ची और परिजन को छोड़कर भाग गया। इससे देर हो गई और बच्ची ने दम तोड़ दिया।,

राहुल नगर, बोदला निवासी अरमान ऑटो चालक हैं। वह पत्नी रिहाना, बेटा रिहान और बेटी अयाना के साथ रहते हैं। बताया गया है कि अरमान मंगलवार शाम घर पर नहीं था। पत्नी घर के अंदर काम कर रही थीं। उनकी तीन साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। शाम करीब 5 बजे गली में पानी की सप्लाई देने वाला लोडिंग ऑटो जा रहा था। ऑटो से बच्ची को टक्कर लग गई। हादसे में बच्ची गंभीर रूप ये घायल हो गई।

शोर होने पर उसकी मां घर से बाहर निकलकर आई। खून में लथपथ बेटी को देख दहाड़े मारकर रोने लगी। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया। लोगों के कहने पर चालक इलाज कराने के लिए तैयार हो गया। परिजन के साथ हॉस्पिटल चल दिया।

परिजनों का आरोप है कि घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर गाली गलौज देने लगा। मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बच्ची और उसके परिजन को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया। इस वजह से हॉस्पिटल पहुंचने में देर हो गई। अयाना ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि टेंपो को सीज कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *