आगरा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में कुछ बच्चे चकते चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पापा मम्मी को छोड़ दीजिए मम्मी को बचाओ मम्मी को बचाओ लेकिन उन बच्चियों का पिता अपनी पत्नी को बेरहमी के साथ पिटता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़िता की सास ने जैसे तैसे अपने हैवान बेटे से बहू की जान बचाई जिसकी बात पीड़िता सदर थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
पूरा मामला सदर थाने से जुड़ा हुआ है। पुलिस की लापरवाही के चलते इस पीड़िता के साथ अपराध बढ़ा और उसकी जान पर बन आई। पीड़िता के मुताबिक पति ने उसके साथ दो बार घटनाओं को अंजाम दिया।।उसने इसकी शिकायत थाने पर बनी महिला डेस्क पर की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई। नतीजा निकला की एक बार फिर वो बेरहम पति का शिकार बन गयी। पति ने बेरहमी से बेल्ट से पीटा। माँ के साथ हुई घटना को देखकर बच्चे चींखने लगे और माँ को बचाने के साथ उसे छोड़ने की पिता से मांग करने लगे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की शादी 2011 में हुई।।उसने बताया कि पिता आरपीएफ से सेवानिवृत्त है। शादी के बाद उसने चार बेटियों को जन्म दिया। चार बेटी होने पर पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। दारू के नशे में पति हैवान बन जाता और हर दर्जे से उसके ऊपर अत्याचार करने लगा। बेटियां होने पर ताना देने लगा।।घर खर्च भी उसने बंद कर दिया। बेटियों की स्कूल की फीस भी नही भरता। पीड़िता अपने मायके व इधर उधर से मदद लेकर घर खर्च चला रही है इसके बाबजूद भी पति रोज दारू पीकर आता है और मारपीट करता है।
6 फरवरी को पति में उसके साथ मारपीट की तो 7 फरवरी को उसने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। पुलिस कार्यवाही न होने से उसके होशले बुलंद हुए और उसने 24 फरवरी को मारपीट की और गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। बच्चों के चींखने चिल्लाने लगे और बचाने लगे। बहु व बच्चों की चींखने की आवाज सुनकर सास आई और उसने बमुश्किल बहु को बचाया।
बनाई गयी है। अगर किसी महिला के साथ अपराध हो तो वो थाने आकर महिला डेस्क पर शिकायत दर्ज करा सकती है और पुलीस उस शिकायत पर कार्यवाही कर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुँचायेगी लेकिन महिला डेस्क ने ये असलियत में होता नहीं दिख रहा है। इस घटना पर पीड़िता ने फिर तहरीर दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।