Agra News: मलपुरा में खाकी पर हमला, दबिश देने गई पुलिस टीम को घर में बनाया बंधक, मारपीट, दो महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

Crime

आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव अजीजपुर में रविवार को कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली गंभीर घटना सामने आई। नामजद आरोपियों की तलाश में पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घर के भीतर बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। मामले में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना रविवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। उपनिरीक्षक कपिल शर्मा, उपनिरीक्षक अनिता कश्यप, उपनिरीक्षक सलोनी चौहान और महिला सिपाही साधना यादव आरोपियों दीपक और सोनू की तलाश में अजीजपुर गांव स्थित उनके घर पहुंचे थे। इसी दौरान आरोपियों के परिजनों श्रीराम, ममता, सुमन, सीमा और संजय ने पुलिस टीम को घर के अंदर बंद कर दिया।

आरोप है कि दरवाजे पर ताला लगाकर आरोपियों को मौके से भगा दिया गया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई। पुलिस टीम को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पड़ोसी की छत के रास्ते घर में प्रवेश कर पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में श्रीराम, ममता, सुमन और संजय को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *